Father’s Day : इन तरीकों से बनाएं इस दिन को यादगार, टेक गिफ्ट के साथ ऐसे करें विश


नई दिल्ली. 20 जून को फादर्स डे (Father’s Day) हैं. ऐसे में इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए आप कई मेमोरेबल चीजें कर सकते हैं. चूंकि टेक्नोलॉजी का जमाना है और घर से बाहर निकलने में एहतियात रखना बेहद जरूरी है तो आप फादर्स डे पर अपने पिता को टेक गिफ्ट कर सकते है. यही नहीं उन्हें स्टीकर्स, स्टेटस के माध्यम से विश भी कर सकती है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में.

ये दे सकते हैं गिफ्ट 

Mi Band 5
मौजूदा समय में फिटनेस सबसे अहम है. ऐसे में फिटनेस गैजेट काफी काम के हो सकते हैं. Mi Band 5 फिटनेस बैंड में 11 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. यह हार्ट रेट और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे शानदार फीचर्स से लैस है. इसमें 1.1 इंच का डायनेमिक कलर डिस्प्ले दिया गया है. इसकी कीमत 2499 रुपये है. यह नॉर्मल मोड में 14 दिन की बैटरी लाइफ और बैटरी सेविंग मोड में 20 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आता है.

Amazfit Bip U Pro 
Amazfit Bip U Pro एक अच्छा ऑप्शन है. यह बल्ड ऑक्सीजन मॉनिटर (Spo2) और कई फिटनेस ट्रैकिंग फंक्शन्स के साथ आता है. इसकी कीमत 4,999 रुपये है. यह तीन कलर ब्लैक, पिंक और ग्रीन कलर में उपलब्ध है. इसे Amazon या आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

OnePlus Buds Z
OnePlus Buds Z की कीमत 2999 रुपये है. यह दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ग्रे में आता है। इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद इनका उपयोग 20 घंटे तक किया जा सकता है. 10 मिनट चार्ज करने के बाद यह तीन घंटे तक चल सकता है. यह Blueooth 5.0 को सपोर्ट करता है.

स्टिकर्स WhatsApp पर ऐसे करें शेयर
-स्टिकर्स शेयर कर Father’s Day 2021 मनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Play Store पर जाकर वहां Father’s Day के लिए स्टिकर्स पैक सर्च करना होगा. ऐसा करने पर आपके सामने कई सारे स्टिकर्स पैक आ जाएंगे. अब आप जिस पैक को डाउलोड करना चाहते हैं, उसके सामने दिए गए Install बटन पर क्लिक कर दें.

-इंस्टॉल हो जाने के बाद उन पर क्लिक करें. अब यहां पर आपको Add to WhatsApp का ऑप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करते ही वह आपके WhatsApp में ऐड हो जाएंगे. अब आप व्हाट्सऐप चैट बार में जाकर अन्य स्टिकर्स की तरह इन्हें भी शेयर कर पाएंगे.

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!