राज्य शासन के महंगाई भत्ता के आदेश का फेडरेशन ने किया स्वागत

बिलासपुर. राज्य शासन के द्वारा दीपावली के पूर्व सातवें वेतनमान के एरियस राशि की पाचवी किश्त (जनवरी-मार्च 2017) एवं 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता जो कि एक अक्टूबर 2022 से देय होगा. के आदेश जारी किये गये है। जिससे प्रदेश के कर्मचारियों को इस माह से 33 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त होगा। कर्मचारी हित में लिये गये इन निर्णय का स्वागत करते हुये छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन बिलासपुर ने शासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही यह अपेक्षा मी है कि पूर्व में फेडरेशन एवं शासन के द्वारा लिये गये आपसी सहमती के निर्णय के आधार पर जुलाई 2021 से 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता की एरियर्स राशि प्रदान करे एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृहभाडा भत्ता देने की शीघ्र आदेश जारी किया जाये जिससे प्रदेश के कर्मचारियों को राहत मिल सके।
फेडरेशन के जिला संयोजक डॉ. बी.पी. सोनी, महासचिव जी. आर. चंद्रा एवं प्रमुख पदाधिकारी रजनीश तिवारी प्रदीप श्रीवास्तव, डॉ. गोपाल पुर राजेश दुबे बिन्द्रा प्रसाद, विश्राम निर्मलकर, राजेन्द्र दर्द, राजेश पाण्डेय परस कौशिक आर के पटेल, जितेन्द्र साहू आलोक परांजपे, किशोर शर्मा, प्रशांत मोकाशे, श्रवण कश्यप, अनिल सिंहा, जगदीश चंदेल, लक्ष्मण सिंह पाते, अजीत नाविक, विजय वर्मा, कुंदन साहू, आर सी ध्रुव, सी के महिलाग, श्रीमती अनुराधा सिंह, श्रीमती रेखा गुल्ला, देवेन्द्र सिंह, उमेश कश्यप आदि ने हर्ष व्यक्त किया है। जिले के समस्त संघों के पदाधिकारियों को परोक्ष / अपरोक्ष सहयोग एवं सक्रिय भागीदारी के लिये फेडरेशन सहृदय धन्यवाद ज्ञापित करता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!