May 27, 2022
केन्द्र के समान मंहगाई व गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर फेडरेशन सौंपेगा ज्ञापन
बिलासपुर. केन्द्र के समान मंहगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन के द्वारा आगामी चार चरणों में विभिन्न स्वरुपों में प्रांतिय निकाय के अव्हान पर आंदोलन प्रस्तावित है। इसी कड़ी के प्रथम चरण में 30 मई सोमवार को जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर प्रदर्शन करते हुए पुराने कम्पोजिंट बिल्ंिडग प्रागण से रैली के रूप में फेडरेशन के पदाधिकारियों के द्वारा कलेक्टर जिला बिलासपुर के माध्यम से मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम अपरान्ह 01.30 बजे ज्ञापन सौपा जावेगा इस प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु जिला फेडरेशन के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक पुराने कम्पोजिट बिल्ंिडग के कृषि विभाग के सभागार में आयोजित किया गया। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियो ने आगामी होने वाले आंदोलन पर अपनी सहमति जताते हुए अधिकाधिक संख्या में फेडरेशन के सभी पदाधिकारियों से पुराने कम्पोजिट बिल्ंिडग के प्रागण में उपस्थित होने की अपील की है। आज की बैठक में डाॅ. बी.पी. सोनी, बिन्द्रा प्रसाद, किशोर शर्मा, पी.आर. कौशिक, आलोक परान्जपे, प्रशांत मोकासे, नरेन्द्र पाठक, विद्यानंद साहू, ब्रम्ह कुमार भट्ट आदि उपस्थित थे।