July 21, 2022
स्कूल ,कॉलेज, कार्यालय, संस्थानों को बंद कराने के लिए फेडरेशन का संपर्क अभियान जारी
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा बिलासपुर द्वारा लगातार स्कूल ,कॉलेज, कार्यालय एवं संस्थानों के कर्मचारी/ अधिकारियों को 25 जुलाई 2022 से 29 जुलाई 2022 तक केंद्र के समान महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर सामूहिक अवकाश का आवेदन प्रस्तुत करने हेतु फेडरेशन के पदाधिकारी डॉक्टर बीपी सोनी, जीआर चंद्रा ,आलोक परांजपे, श्रवण कश्यप, शिव चौहान , किशोर शर्मा, प्रशांत मोकाशी , जगदीश चंदेल , लक्ष्मण पोर्ते, सुनील यादव सूर्य प्रकाश कश्यप तथा शिक्षक संगठन से विश्राम निर्मलकर,रामकुमार यादव, विनोद तिवारी, अनिल गौराहा, नागेंद्र शर्मा ,भूषण पांडे, विद्यानंद साहू ,संतोष तिवारी, नरेंद्र त्रिपाठी, आदि पदाधिकारियों द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जीडीसी ,जेपी वर्मा महाविद्यालय , इंजीनियरिंग महाविद्यालय ,पॉलिटेक्निक महाविद्यालय ,जीएसटी कार्यालय , ब्रेल प्रेस, नगरी कल्याण, रोजगार कार्यालय, आईटीआई ,रेशम कार्यालय, परिवहन कार्यालय, पंचायत प्रशिक्षण केंद्र, स्वास्थ्य विभाग कृषि यांत्रिकी ,जीएसटी आदि में जाकर कर्मचारी अधिकारियों को फार्म भरने के लिए प्रोत्साहित करते हुए आवेदन का फार्म प्रदाय किया गया । सभी कर्मचारी अधिकारियों द्वारा उक्त फार्म प्राप्त कर सामूहिक अवकाश को सफल बनाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। 22 जुलाई अपराहन 12:00 बजे पुराना कपोजिट बिल्डिंग बिलासपुर से फेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा सतत संपर्क अभियान जारी किया जाएगा।