November 25, 2024

महिला मतदान कर्मियों ने प्रशिक्षण उपरांत ली मतदाता शपथ

मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को दिया मतदान करने का संदेश

बिलासपुर. जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने जिला प्रशासन द्वारा स्वीप की गतिविधियां बड़े पैमाने पर आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में विकासखंड कोटा में महिला कर्मचारियों ने चुनाव प्रशिक्षण के बाद बड़ी संख्या में मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान करने का संदेश दिया। ये महिलाएं संगवारी मतदान केंद्रों मंे चुनाव कराने का दायित्व संभालेंगी। कार्यक्रम में महिलाओं ने सामूहिक रूप से मतदाता शपथ भी ली।
कोटा एसडीएम श्री युगल किशोर उर्वशा ने बताया कि मतदान में अपना दायित्व निभाने के साथ ही ये महिला कर्मचारी अपने क्षेत्र के मतदाताओं एवं नव मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक कर रही है। मतदान के महत्व को जन-जन तक पहंुचाने कोटा ब्लॉक के 700 से अधिक लोगों ने आकृति बनाकर शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। इस कार्यक्रम के दौरान मतदान कर्मी, कोटा ब्लॉक की शिक्षिकाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन एवं सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आज लड़कियां पढ़ रही है , यह महात्मा ज्योतिबा फुले जी की देन है , लड़कियों का पहला स्कूल खोलने का श्रेय उन्हें ही जाता है – कुणाल रामटेके
Next post लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन 12 अप्रैल से, कलेक्टर-एसपी ने निरीक्षण कर लिया जायजा
error: Content is protected !!