Filhaal 2 Teaser Out : Akshay Kumar और नुपुर ने दिखाई मोहब्बत की एक झलक, टिक जाएगी नजर


नई दिल्ली. साल 2019 में रिलीज हुआ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और नुपुर सेनन (Nupur Sanon) का म्यूजिक वीडियो फिलहाल जमकर वायरल हुआ था. गाना काफी तेजी से लोगों की जुबान पर चढ़ गया था और ये आज तक लोगों के जेहन में बना हुआ है. गाने को गाया था बी.प्राक ने और इसे लिखा था जानी ने. अब इस गाने का दूसरा पार्ट ‘फिलहाल 2’ (Filhaal 2) आने वाला है. इसका धमाकेदार टीजर भी आ गया है.

ऐसा है टीजर

टीजर में नुपर सेनन शादी के मंडप की ओर जाती नजर आ रही हैं. वहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar)  दिल में दर्द लिए बारात में नाचते नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार और नुपर (Nupur Sanon) दोनों ने ही गाने का टीजर अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर साझा किया है. अक्षय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘फिलहाल से मोहब्बत करने का समय करीब आ रहा है. फिलहाल (Filhaal 2) गाना 6 जुलाई को रिलीज हो रहा है, तब तक टीजर का आनंद लें.’

नुपर ने दिखाई मोहब्बत की झलक

वहीं नुपुर सेनन (Nupur Sanon) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘चलिए दिखा ही देते हैं आपको हमारी मोहब्बत की एक झलक.’ गाने में नुपुर गुलाबी जोड़े में दुल्हन की तरह सजी नजर आ रही हैं. वहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी ग्रीन पठानी में नजर आ रहे हैं. गाने के टीजर में दोनों की नजर एक दुसरे से मिलते दिखाई गई है.

ऐसी थी पहले गाने की कहानी

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और नुपुर सेनन (Nupur Sanon) के म्यूजिक वीडियो का पहला पार्ट खूब हिट रहा था, जिसमें दो प्यार करने वालों की जुदाई और सालों बाद हुई मुलाकात को दिखाया गया था. दोनों की दोबारा मौत एक हादसे की वजह से होती हैं और सारी पुरानी बातें सामने आ जाती हैं. ‘फिलहाल 2’ (Filhaal 2) गाने में दोनों के प्यार को खत्म होता दिखाया जाएगा. फैंस इस गाने को लेकर खूब एक्साइटेड हैं और बेसब्री से गाने के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!