Filmfare OTT Awards: ‘आर्या’ से लेकर ‘द फैमिली मैन’ का रहा बोलबाला, लंबी है लिस्ट


नई दिल्ली. लॉकडाउन के दौरान काफी दिनों तक लोग घर पर ही रहे. वे न कहीं बाहर जा पा रहे थे और न ही फिल्में देखने सिनेमाघर जा पा रहे थे. ऐसे में मनोरंजन के लिए लोगों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को चुना. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़ कर एक फिल्में और वेब सीरीज लोगों को घर बैठे देखने को मिलीं. ऐसे में वेब सीरीज की लोकप्रियता पहले से काफी भी ज्यादा बढ़ गई. इसके साथ ही ऑनलाइन कंटेट देखने वाले दर्शकों की संख्या भी काफी बढ़ गई है.

इस सब के बीच पहली बार फिल्मफेयर ने ओटीटी कंटेट को सम्मानित करने के लिए अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया, जहां चुनिंदा और बेहतरीन कंटेट वाली वेब सीरीज को और उनमें अभिनय करने वाले एक्टर्स को अवॉर्ड्स दिए गए. इस अवॉर्ड सेरेमनी का नाम ‘फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स’ (Filmfare OTT Awards) है.

‘फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स’ (Filmfare OTT awards) में मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) स्टारर ‘द फैमिली मैन’ (The Family Man), सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) स्टारर ‘आर्या’ (Aarya), नवाजुद्दीन सिद्दिकी (Nawazuddin Siddiqui) स्टारर ‘रात अकेली’ (Raat Akeli Hai) और जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) की वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ (Paatal Lok) को अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड्स मिले हैं. इसके अलावा भी कई और वेब कंटेंट को अवॉर्ड मिले हैं. हम इसकी पूरी लिस्ट आपके लिए ला रहे हैं, अगर आपने कोई भी मिस कर दी है तो उसे अपनी विशलिस्ट में एड कर लें.

1. बेस्ट वेब सीरीज – पाताल लोक
2. बेस्ट डायरेक्टर – अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय (पाताल लोक)
3. बेस्ट वेब सीरीज (क्रिटिक्स) – द फैमिली मैन
4. बेस्ट डायरेक्टर (क्रिटिक्स) – कृष्णा डीके और राज निदीमोरू (द फैमिली मैन)
5. बेस्ट एक्टर (ड्रामा सीरीज) – जयदीप अहलावत (पाताल लोक)
6. बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा सीरीज) – सुष्मिता सेन (आर्या)
7. बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स च्वाइस) – मनोज वाजपेयी (द फैमिली मैन)
8. बेस्टर एक्ट्रेस (क्रिटिक्स च्वाइस) – प्रियमणि (द फैमिली मैन)
9. बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – अमित साध (ब्रीथ: इनटू द शेडोज)
10. बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – दिव्या दत्त (स्पेशल ऑप्स)
11. बेस्ट कॉमेडी वेब सीरीज – पंचायत
12. बेस्ट एक्टर (कॉमेडी) – जितेंद्र कुमार (पंचायत)
13. बेस्ट एक्ट्रेस (कॉमेडी) – मिथिला पालकर (लिटिल थिंग्स सीजन 3)
14. बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (कॉमेडी) – रघुबीर यादव (पंचायत)
15. बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (कॉमेडी) – नीना गुप्ता (पंचायत)
16. बेस्ट नॉन फिक्शन ऑरिजनल – टाइम्स ऑफ म्यूजिक
17. बेस्ट वेब फिल्म – रात अकेली है
18. बेस्ट एक्टर (वेब फिल्म) – नवाजुद्दीन सिद्दिकी (रात अकेली है)
19. बेस्ट एक्ट्रेस (वेब फिल्म) – तृप्ति डिमरी (बुलबुल)
20. बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (वेब फिल्म) – राहुल बोस (बुलबुल)
21. बेस्ट एक्ट्रेस सपोर्टिंग रोल (वेब फिल्म) – सीमा पाहवा (चिंटू का बर्थडे)
22. बेस्ट ऑरिजनल स्टोरी – पाताल लोक
23. बेस्ट स्क्रीनप्ले – पाताल लोक
24. बेस्ट डायलॉग – द फैमिली मैन
25. बेस्ट सिनेमेटोग्राफी – सेक्रेड गेम्स सीजन 2
26. बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन – द फॉरगेटन आर्मी
27. बेस्ट एडिटिंग – स्पेशल ऑप्स
28. बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन – द फॉरगेटन आर्मी
29. बेस्ट बैकग्राउंग म्यूजिक – सेक्रेड गेम्स सीजन 2
30. बेस्ट ऑरिजनल साउंड ट्रैक – स्पेशल ऑप्स

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!