भारतीय रिज़र्व बैंक में वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाया गया
बिलासपुर. भारतीय रिज़र्व बैंक हर वर्ष वित्तीय साक्षरता सप्ताह सारे देश भर में आयोजित करता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष वित्तीय साक्षरता सप्ताह का उद्घाटन 24 फरवरी 2025 को रायपुर में ¹क्षेत्रीय निदेशक, आरबीआई, विशेष सचिव, वित्त विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, उपमहाप्रबंधक, एसबीआई, और अन्य प्रमुख सरकारी एवं बैंक अधिकारियों ने किया।
इसी तारतम्य में, बिलासपुर में 28 फरवरी 2025 को महिला उद्यमियों हेतु भारतीय रिज़र्व बैंक, छत्तीसगढ़ कार्यालय ने ‘वित्तीय समझदारी – समृद्ध नारी’ की विषयवस्तु पर जागरूकता कार्यक्रम मेंकिया। भारतीय रिज़र्व बैंक के दीपेश तिवारी, सहायक महाप्रबंधक, दिग्विजय राऊत, प्रबंधक , श्री आकाश सिंगल सहायक, दिनेश उरांव अग्रणी जिला प्रबंधक , एसबीआई एवं श्री एस एम देशकर, एसबीआई और एफ एल सी, समर्पित के स्टेट हेड – हितेश मिश्र ने बिलासपुर क्षेत्र की महिला उद्यमियों हेतु आधारभूत बैंकिंग, फ्रॉड से बचाव, डिजिटल साइबर हायजीन, शिकायत निवारण प्रणाली पर सत्र लियें। आलोक रंजन, उपमहाप्रबंधक एसबीआई एवं जगदीश राय , उपमहाप्रबंधक, पंजाब नैशनल बैंक ने महिला उद्यमी शशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए। एम एल कुसरे ,मुख्य महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, बिलासपुर ने नई उद्योग नीति एवं महिलाओं हेतु विशिष्ट प्रावधानों पर महिला उद्यमियों को संबोधित किया। कार्यक्रम में बिलासपुर की कामयाब महिला उद्यमी, जैसे की प्रीतमा वस्त्रकार- ड्रोन दीदी, सपना सराफ़- पैड दीदी, पिंकी शर्मा – बिलासपुर की पहली महिला ड्राइविंग स्कूल की अध्यक्ष एवं विभिन्न उद्यमों से जुड़ी 126 से अधिक महिलायें बैंक अधिकारी, सी एफ एल समर्पित के काउंसलर, आर्सेटी के डायरेक्टर एवं स्टाफ उपस्थित थे । अंत में भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा , सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, के क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ एक प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित हुआ।