October 26, 2022
MAGNETO मॉल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरातफरी, फायर ब्रिगेड ने सूझबूझ से आग बुझाई
बिलासपुर. रामा मैग्नेटो मॉल के दूसरे माले में स्थित फूड प्लाजा के किचन में आग लग गई। लोगों ने किचन से धुआं उठता देखा, जिससे यहां अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। घबराहट में लोग इधर-उधर भागने लगे। सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने सबसे पहले लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस बीच यहां धुआं भर गया था।मॉल में आग लगने की खबर से आसपास के लोग भी दहशत में आ गए।
हालांकि आग मामूली थी और उसे फायर बिग्रेड ने थोड़ी कोशिश में ही काबू में पा लिया। पता चला कि इतने बड़े मॉल में आगजनी जैसी दुर्घटना से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन भी नहीं थे। अगर समय पर दमकल नहीं पहुंचती तो फिर यह आग विकराल भी हो सकती थी। यह कैसी लगी अभी यह स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन इतना स्पष्ट है कि रामा मैग्नेटो मॉल के दूसरे माले में स्थित फूड कोर्ट के किसी किचन से ही है आग फैली थी, जो देखते ही देखते विकराल हो गई। राहत की खबर है आग पर समय पर काबू पा लिया गया।