March 16, 2021
व्यापार विहार के एक दुकान में लगी आग, महापौर मौके पर पहुँचे
बिलासपुर. व्यापार विहार स्थित दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया शाम करीब 7 बजे आसपास के लोगों ने जीण माता मार्केटिंग नाम से संचालित एजेंसी से आग की लपटें उठती देखी। हल्दीराम कंपनी की एजेंसी के संचालक विश्वनाथ अग्रवाल है। जो रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। उन्होंने जाने से पहले दुकान का मेन स्विच बंद कर दिया था। इसलिए दुकान में आग कैसे लगी।। इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। जानकारी मिलते ही महापौर रामशरण यादव सभापति शेख नजीरुद्दीन, शेख असलम और एम आई सी मेम्बर अजय यादव मौके पर पहुंचे।