February 22, 2022
सिम्स परिसर में डंप कचरे में आग लगने से हड़कंप, दमकल की मदद से आग पर पाया गया काबू
बिलासपुर. सिम्स परिसर में डंप कचरे में आग लगने से मंगलवार को हड़कंप मच गया। आनन फानन में टीवी वार्ड के मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। इसके बाद दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया।मंगलवार की सुबह सिम्स में अन्य दिनों की तरह कामकाज चल रहा था। तभी टीवी वार्ड के बाहर कुछ लोगों को कचरे के ढेर से धुंआ उठती हुई दिखाई दी। लेकिन लोगों ने इसे गंभीरता से नही लिया। कुछ देर बाद कचरे के ढेर में आग की लपटें दिखाई देने लगी। टीवी वार्ड के खिड़की का कांच चटककर टूट गया और देखते ही देखते आग और धुआं वार्ड के अंदर घुसने लगा। इसके बाद टीवी वार्ड में मौजूद मरीज और उनके परिजनों के बीच भागा-दौड़ी शुरू हो गया। किसी ने इसकी सूचना विभाग के मौजूद कर्मचारियों को दी तो सभी ने भागकर मरीजो को वार्ड से बाहर निकालकर दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। इधर सिम्स के कर्मचारियों ने फोन करके दमकल बुला लिए जिसके मदद से आग पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन प्रबंधन की लापरवाही फिर से उजागर हो गई। बताया जा रहा है कि सिम्स के गार्डन का पूरा कचरा साफ-सफाई के बाद वहीं डंप किया जाता है। आज किसी शरारती तत्व ने उसमें आग लगा दी। सिम्स प्रबंधन की लापरवाही के कारण आगजनी की यह दूसरी घटना है। इसके पहले भी शार्ट सर्किट के कारण आग लगी थी तब चिल्ड्रन वार्ड में भर्ती दर्जनों बच्चों की जान खतरे में पड़ गई थी। इसके बाद भी प्रबंधन की लापवाही कम होने का नाम नहीं ले रहा हैैl