October 16, 2025
कपिल शर्मा के कैफे पर तीसरी बार फायरिंग
कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर तीसरी बार फायरिंग होने का मामला सामने आया है। सिटी न्यूज वैंकूवर के अनुसार, सरे पुलिस सेवा (एसपीएस) गुरुवार को सुबह लगभग 3:45 बजे 85 एवेन्यू और 120 स्ट्रीट पर स्थित कप्स कैफे में गोलीबारी की खबर के बाद जांच की जा रही है।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ कथित तौर पर जुड़े कुलवीर सिद्धू ने एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जिम्मेदारी ली है। ‘वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह’ आज सरे स्थित कैप्स कैफे में हुई गोलीबारी कुलवीर सिद्धू और गोल्डी ढिल्लों ने की थी। हमें आम जनता से कोई द्वेष नहीं है। जो लोग हमारे साथ ऋण लेंगे या धोखा देंगे, उन्हें चेतावनी दी जाएगी।