December 5, 2024

स्वर्ण मंदिर में सेवा कर रहे सुखबीर बादल पर फायरिंग, बाल-बाल बचे, आरोपी गिरफ्तार

अमृतसर: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार को एक व्यक्ति ने उस समय गोली चलाने का प्रयास किया जब वह स्वर्ण मंदिर के बाहर ‘सेवादार’ के रूप में सेवाएं दे रहे थे। इस हमले में बादल बाल बाल बच गए। स्वर्ण मंदिर के बाहर मौजूद कुछ लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया जिससे उसका निशाना चूक गया और गोली दीवार में जा लगी।

पंजाब में शिअद सरकार द्वारा 2007 से 2017 तक की गई ‘गलतियों’ के लिए स्वर्ण मंदिर में ‘सेवादार’ के रूप में बादल की सजा का यह दूसरा दिन था, जिसे ‘कवर’ करने पहुंचे मीडियाकर्मियों के कैमरे में हमले का पूरा दृश्य ‘रिकॉर्ड’ हो गया। टेलीविजन में दिखाए गए दृश्यों में बादल ‘व्हीलचेयर’ पर बैठ कर ‘सेवा’ देते दिख रहे हैं। बादल के एक पैर की हड्डी टूटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए सीएम
Next post कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक, तेजी से मामले निपटाने के दिए निर्देश
error: Content is protected !!