निर्देशक बी एस अली की “बंद ज़ुबान” का फर्स्ट लुक लॉन्च

मुंबई/अनिल बेदाग़. बॉलीवुड में आजकल यूनिक कांसेप्ट और कहानी पर फिल्में बन रही हैं। निर्माता निर्देशक बी एस अली की हिंदी फिल्म “बंद ज़ुबान” का फर्स्ट लुक पिछले दिनों मुंबई के व्यंजन हॉल में लांच किया गया जहां फिल्म से जुड़ी पूरी टीम मौजूद थी। ग्रीन वर्ल्ड मीडिया प्रोडकशन के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म को लेकर बी एस अली बेहद उत्साहित हैं। यहां मीडिया से बात करते हुए बी एस अली ने कहा कि इस थ्रिलर फिल्म की शूटिंग मुंबई में जल्द शुरू होगी।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि बंद ज़ुबान एक ऐसी लड़की की कहानी पर बेस्ड है। जो अपना बर्थडे मनाने दोस्तों के संग लंबा सफर तय करके जाती है लेकिन वहां पहुंचते ही वह लड़की गायब हो जाती है। आगे कहानी में क्या होता है इसके लिए आपको फ़िल्म देखनी होगी। फिल्म दर्शको को बांध कर रखेगी और उन्हें भरपूर मनोरंजन प्रदान करेगी।
निर्देशक बी एस अली ने कहा कि थ्रिलर होने के बावजूद इस फिल्म में गीत संगीत का भी बड़ा अच्छा स्कोप है और फिल्म में कई सिचुएशनल गाने हैं जो कहानी को आगे बढ़ाते हैं। निर्माता निर्देशक बी एस अली ने यहां आगे बताया कि फिल्म के लिए कुछ कलाकारों का सिलेक्शन हुआ है जबकि कुछ और आर्टिस्ट का चुनाव बाकी है। इसके अलावा बीएस अली एक मराठी फिल्म शिवाजी परत आले भी बना रहे हैं। इस टाइटल का अर्थात है “शिवाज़ी वापस आ रहे हैं।” इस मराठी फिल्म से निर्देशक रामदास जी भोर भी जुड़े हुए हैं। यहां देश के कोने कोने से कई कलाकार आए जो इस फ़िल्म में नजर आएंगे सभी ने निर्देशक बीएस अली की प्रशंसा की और उनका शुक्रिया अदा किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!