अरपा साडा की प्रथम बैठक अरपा बचाओ अभियान के साथ सम्पन्न

बिलासपुर. अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण द्वारा आज अरपा नदी और सहायक नदियों को लेकर अरपा साडा कार्यालय में प्रथम बैठक आयोजित हुई जिसमे अरपा बचाओ अभियान के सदस्यों की भागीदारी रही।
 अरपा साडा के उपाध्यक्ष अभय नारायण ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण की आज प्रथम बैठक बिलासा कला मंच के पदाधिकारियो के साथ हो रही है जो विगत 18 वर्षों से अरपा नदी को बचाने के लिए निश्वर्थभाव से जनजागरण अभियान चलाए हुई है, यह बैठक पहिली है अंतिम नही, हम लोग अरपा नदी को लेकर मिलते रहेंगे। श्री अभय ने कहा कि बहुत जल्द संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ फिर बैठेंगे और पुनः इस पर ठोस उपाय करेंगे।
 आयोजित बैठक में अरपा बचाओ अभियान के संयोजक डॉ सोमनाथ यादव ने चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि अरपा और उनकी सहायक नदी नालों के उदगम स्थल पर हो गए अतिक्रमण को हटा कर संरक्षित करने की बात करते हुए बिलासपुर में दो स्थानों पर बन रहे बैराज के धीमीगति कार्यों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया वही उन्होंने अरपा नदी के दोनो किनारो पर बन रहे सड़क और दीवाल निर्माण पर असंतोष जाहिर करते हुए इसे बड़ी कोनी से तोरवा पुल तक बढा़ने की मांग करते हुए कार्यों में तेजी लाने की बात कही। डा सोमनाथ ने बेतहाशा रेत उत्खनन पर तत्काल रोक लगाने के साथ कड़ी कार्यवाही करने मांग की। डा. यादव ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अरपा नदी पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं पर बिलासपुर नगर के गंदा पानी अरपा नदी में न जाए इस पर अभी तक प्रशासन की पहल नहीं के बराबर है इससे जिस प्रकार तोरवाघाट बैराज की पानी गंदे पानी से सड़ गया है उसी तरह शिवघाट और  पचरीघाट पर बन रहे बैराज पर भी यही हाल होगा।   उन्होंने मांग कि बड़ी कोनी से दर्रीघाट तक अरपा नदी के दोनो ओर शीघ्र ही नाली निर्माण शुरू की जाए।
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार प्राण चड्डा ने कहा कि रेत उत्खनन पर कानूनी कार्यवाही करने से ही अवेध रेत उत्खनन पर रोक लगेगी। वरिष्ठ समाज सेवी चंद्रप्रकाश देवरस ने कहा कि जलकुंभी को रोकने के लिए ठोस और सस्ता उपाय किया जाए। बैठक में अरपा साडा के सदस्य नरेंद्र बोलर,श्रीमती आशा पांडेय, बिलासा कला मंच के अध्यक्ष महेश श्रीवास,अनिल व्यास, डा सुधाकर बिबे,रामेश्वर गुप्ता,यश मिश्रा,देवानंद दुबे,मनीष गुप्ता,विनोद गुप्ता,बद्री कैवर्त ने भी अपना विचार रखे। बैठक में
अरपा साडा के अधिकारी,कर्मचारी के साथ बिलासा कला मंच के सर्वश्री डा जी डी पटेल, महेंद्र साहू,अनूप श्रीवास,एम डी मानिकपुरी, परस कैवट की उपस्थिति रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!