छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ प्रथम की बैठक संपन्न
पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने मुख्यमंत्री से मिलेंगे पदाधिकारी
बिलासपुर .छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ की साधारण सभा की बैठक रविवार को ईदगाह चौक बिलासपुर स्थित प्रेस क्लब ट्रस्ट भवन में आयोजित की गई। इस बैठक में महासंघ की मजबूती और सदस्यता अभियान को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया। इसके अलावा पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई और इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में महासंघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने संगठन को अधिक प्रभावी और सशक्त बनाने के लिए विभिन्न प्रस्ताव पारित किए। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय मिश्रा ने ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इसकी मजबूती के लिए संगठन के सभी सदस्यों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। साथ ही, यह भी सुनिश्चित करना होगा कि अधिक से अधिक पत्रकार संगठन से जुड़ें ताकि उनकी आवाज़ को मजबूती मिले। इसके तहत सदस्यता अभियान को प्रदेश भर में तेज़ी से चलाने का निर्णय लिया गया।महासंघ के महासचिव पंकज खंडेलवाल ने कहा कि पत्रकारिता के पेशे को सुरक्षित और सम्मानजनक बनाने के लिए सभी पत्रकारों को एकजुट होकर काम करना होगा। संगठन ने सभी सदस्यों से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं और अपने साथियों को भी जोड़ें। कार्यक्रम का संचालन महासंघ के कोषाध्यक्ष राजेंद्र कश्यप ने किया।
महिला पत्रकारों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान
बैठक में पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर विशेष चर्चा की गई। महिला पत्रकार रिया गुप्ता और आयुषी गोयल ने इस दौरान अपनी चिंताओं और अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करना चुनौतीपूर्ण है, खासकर महिला पत्रकारों के लिए। सरकार द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून को जल्द लागू करने की मांग पर जोर दिया गया।
महिला पत्रकारों ने सुझाव दिया कि कानून के तहत सुरक्षा का व्यापक प्रावधान होना चाहिए, जिससे पत्रकार अपनी जिम्मेदारियों को निडर होकर निभा सकें। महिला पत्रकारों ने यह भी कहा कि कानून में केवल सुरक्षा ही नहीं, बल्कि उत्पीड़न और हिंसा के मामलों में त्वरित कार्रवाई के प्रावधान भी होने चाहिए।
पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर सुझाव
बैठक में मौजूद वरिष्ठ पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा कानून की रूपरेखा तैयार करने के लिए सरकार से वार्ता करने की बात कही। उन्होंने सुझाव दिया कि कानून में ऐसे प्रावधान शामिल किए जाएं, जो न केवल शारीरिक सुरक्षा बल्कि मानसिक और डिजिटल सुरक्षा को भी सुनिश्चित करें।
सदस्यों ने कहा कि प्रदेश और देश में पत्रकारों पर बढ़ते हमलों को देखते हुए यह कानून बेहद जरूरी है। पत्रकारों को डर और दबाव से मुक्त होकर काम करने का वातावरण मिलना चाहिए। संगठन ने सरकार से अपील की कि पत्रकार सुरक्षा कानून को जल्द से जल्द अमल में लाया जाए।
बेमेतरा जिला इकाई का गठन
इस अवसर पर संगठन का विस्तार करते हुए बेमेतरा जिला इकाई का बैठक के दौरान गठन किया गया। बेमेतरा जिला अध्यक्ष के पद पर जगदीश घृत लहरे की नियुक्ति सर्वसम्मति से की गई इसी तरह कोटा ब्लॉक के बेलगहना इकाई का गठन करते हुए सुरेंद्र मिश्रा को बेलगहना इकाई का अध्यक्ष और राम प्रताप सोमवंशी को सचिव की जिम्मेदारी दी गई।
बैठक में ये रहे मौजूद
प्रदेश अध्यक्ष विनय मिश्रा महासचिव पंकज खंडेलवाल , कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उमाकांत मिश्रा ,प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सिंह सोमवंशी (डब्बू ठाकुर) ,कोषाध्यक्ष राजेंद्र कश्यप प्रदेश सह सचिव हिराजी राव सदाफले प्रदेश सचिव मोहम्मद इसराइल (बबलू) प्रदेश सचिव, सुधीर तिवारी, कमल दुसेजा ,भारतेंदु कौशिक, गौतम बोंद्रे,जितेंद्र पोर्ते ,अनीश गंधर्व ,महिला पत्रकार रिया गुप्ता ,आयुषी गोयल, रेशमा लहरे, गीता सोंचे ,सहित सैकड़ो की संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहे।