August 8, 2023
सीयू में पहले चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया पूर्ण
बिलासपुर. गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए आयोजित स्नातक स्तर की सीयूईटी की काउंसिलिंग प्रक्रिया का पहला चरण विभिन्न विभागों में दिनांक 07 अगस्त, 2023 को पूर्ण हो गया।
स्नातक स्तर के पहले चरण की काउंसिलिंग के बाद विभिन्न विभागों की उपलब्ध सीटों में से साठ फीसदी से ज्यादा सीटें भर गई हैं। जिसमें बीएससी कंप्यूटर साइंस की सभी 75 सीटें भर गईं हैं। साथ ही बीएससी भौतिकी की 75 सीटों में से 71 सीटें भरी हैं। फार्मेसी विभाग के बीफार्मा की 60 में 50 व डीफार्मा की 60 सीटों में से 58 सीटें भरी हैं। बीकॉम की सभी 240 सीटों में प्रथम चरण की काउंसिलिंग के उपरांत 180 सीटें भर चुकी हैं। रसायन विभाग की 75 सीटों में 67 सीटें तथा प्राणी शास्त्र विबाग की 75 सीटों में 62 सीटें अब तक भर चुकी हैं।
उल्लेखनीय है कि गणित विभाग व वनस्पति विज्ञान विभाग में प्रथम चरण में अनारक्षित वर्ग की 32 सीटों के लिएस काउंसिलिंग का आयोजन किया गया जिसमें सभी 32 सीटें भर गईं। दूसरे दौर की काउंसिलिंग 11 अगस्त, 2023 को आयोजित की जाएगी। इस काउंसिलिंग में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को संबंधित विभाग द्वारा ईमेल के माध्यम से सूचना प्रदान की जाएगी। काउंसिलिंग से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी नियमित रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।