Realme के धाकड़ Smartphone की पहली तस्वीर हुई Leak, छिपा होगा सेल्फी कैमरा; जानिए दिल खुश करने वाले फीचर्स

नई दिल्ली. Realme GT 2 Pro अपने अनोखे डिजाइन के कारण हाल के दिनों में सबसे चर्चित डिवाइसों में से एक है. पीछे की तरफ एक हॉरिजॉन्टल कैमरा Array है, जो सैमसंग गैलेक्सी S10 सीरीज़ की याद दिलाता है और Pixel 6 से काफी मिलता-जुलता है. जबकि फ्लैगशिप-लेवल फोन के आधिकारिक रेंडरर्स ने हमें अब तक इसके रियर की एक झलक ही दी है, फोन के डिजाइन की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है.

Realme GT 2 Pro में होगा अंडर-डिस्प्ले कैमरा

Realme GT 2 Pro बेहद नैरो बेज़ेल्स के साथ आता है जो दोनों तरफ और ऊपर की तरफ बराबर होते हैं. चिन दिखाई नहीं दे रही है, लेकिन काफी पतली भी होने की संभावना है, हालांकि हम उम्मीद करते हैं कि यह हमेशा की तरह अन्य बेज़ेल्स की तुलना में थोड़ा सा चौड़ा होगा. हालांकि, यह बेज़ेल्स नहीं हैं जो फोन का मुख्य आकर्षण हैं. यदि आपने पहले ही ध्यान नहीं दिया है, तो रीयलमी जीटी 2 प्रो की कथित छवि से पता चलता है कि फोन में फ्रंट कैमरा नहीं है. सूत्रों की मानें तो फोन दो वैरिएंट में आएगा, जिनमें से एक अंडर-डिस्प्ले कैमरा को स्पोर्ट करेगा, जिससे यह तकनीक की सुविधा के लिए रियलमी की पहली पेशकश होगी.

Realme GT 2 Pro Camera

पिछले लीक से पता चला है कि Realme GT 2 Pro का डिस्प्ले 6.51 इंच के साइज का है और इसके नीचे एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है. फोन लाइव होने पर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर के साथ सबसे पहले लॉन्च में से एक बन सकता है, जिसे संभवतः 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा.

Realme GT 2 Pro Battery

फ्रंट कैमरा 32-मेगापिक्सल के हाई-रिज़ॉल्यूशन  वाला होने की उम्मीद है. पीछे की तरफ, 50MP Sony IMX766 प्राइमरी शूटर के साथ ट्रिपल कैमरा ऐरे हो सकता है. 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बैटरी का आकार 5000mAh होने की उम्मीद है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!