गुलमोहर रीज़न के जोन-3 में संपन्न हुआ प्रथम जोन मीट
बिलासपुर. दिनांक 3 सितंबर को प्रथम ज़ोन मीट का आयोजन होटल साउथ कैफे ,गांधी चौक बिलासपुर में किया गया जिसमे ज़ोन _3 के अन्तर्गत आने वाले मेरे अधीनस्थ 3 क्लब , जिनमे लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल, लायंस क्लब ऊर्जा, लायंस क्लब बिलासपुर संकल्प के पदाधिकारियों ने भाग लिया ।
इन सभी क्लब के द्वारा अभी तक किए गए कार्यों की जानकारी दी गई एवं आगामी 2023-24 के दौरान भविष्य में की जाने वाली सेवा गतिविधियों का ब्यौरा एवम अन्य इंटरनेशनल चिन्हित सेवा कार्यक्रम की जानकारी क्लब के अध्यक्षों द्वारा दी गई । आज प्रमुख रूप से मिशन हैप्पीनेस एवम 1.5 इंटरनेशनल मिशन के तहत मेम्बरशिप ग्रोथ, चाइल्ड कैंसर अवेयरनेस कैम्प , आई कैम्प,सेव द वाटर एवं वृक्षारोपण करने जैसे सभी महत्वपूर्ण कार्यों के निष्पादन के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की । इस हेतु सभी सदस्यों ने अपनी सहमति भी जताई।
ये हमारे आदरणीय डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पी. एम. जे. एफ. लायन शैलेश अग्रवाल सर एवम रीजन चेयरपर्सन गुलमोहर लायन परमजीत सिंह सलूजा सर के मार्गदर्शन में होगा ।
इसमें लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के संरक्षक डॉ.के के श्रीवास्तव, जनक ला.उत्तम अग्रवाल, पी. आर. ओ. लायन उत्तम उपाध्याय, प्रथम उपाध्यक्ष लायन डॉ. लव श्रीवास्तव, सचिव अनिता दीवान लायंस क्लब ऊर्जा से अध्यक्ष रिम्पी होरा, सचिव सुनीता सिंह, कोषाध्यक्ष फिरोज अलीम, व रश्मि गांधी एवम संकल्प क्लब से अध्यक्ष बी. महेश कुमार, सचिव प्रवीण खंडुजा, कोषाध्यक्ष शेखर रेड्डी उपस्थित रहे।