रामबांधा तालाब में जाल फैलाकर खुले आम निकाला जा रहा है मछली, किसी को शासन-प्रशासन का भय नहीं

चांपा.रामबांधा तालाब का विगत  चार वर्षों से ठेका नहीं हुआ है फिर भी यहां कुछ लोग खुलेआम नाव मे सवार होकर जाल बिछाकर मछली मारने का काम कर रहे है। पिछले दिनों इस अवैध मछली मारने का समाचार प्रकाशन हुआ था तब मछली मारना बंद हो गया था । आज फिर रामबांधा तालाब मे लोगों को नाव मे सवार होकर मछली मारते देखा गया । रामबांधा तालाब के निकट रहने वाले श्याम स्वरुप राजपूत ने पूर्व एल्डरमैन अनंत थवाईत को इसकी सूचना दी जिस पर अनंत थवाईत ने पार्षद संतोष जब्बल को पूरे मामले से अवगत कराया । पार्षद संतोष जब्बल ने मौके पर पहुंकर मछली मारने वाले नाव सवार लोगों को समझाया और मछली मारना बंद करने के लिए चेतावनी दी । उस समय तो पार्षद संतोष जब्बल की बात मानते हुए वे लोग दुबारा ऐसा नहीं करने की बात कही। किन्तु पार्षद संतोष जब्बल के जाते ही वे लोग फिर से  जाल बिछाकर मछली मारने लगे। इस तरह खुले आम जाल बिछाकर तालाब से मछली मारने का काम बिना किसी के सह पर नहीं किया जा सकता । यदि इन्हें रंगे हाथों पकड़कर मछली चोरी के आरोप मे थाना के सुपुर्द किया जाय तो इनके पीछे किसका हाथ है इसकी जानकारी हो पाएगी। रामबांधा तालाब को दस वर्ष के लिए ग्रामीण मछुआ सहकारी समिति कोटाडबरी को पट्टा पर दिया गया है । सहकारी समिति के सदस्य परदेशी केंवट ने बताया है कि 2013 से 2023 तक के लिए पट्टा दिया गया है और इसका रजिस्ट्री तहसील कार्यालय से हुआ है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!