September 28, 2024

तालाब में चलवाया मछ्ली मारने का जाल, ठेकेदार के विरुद्ध किया गया अपराध कायम

जीपीएम.थाना पेण्ड्रा अंतर्गत ग्राम बंधी को वर्तमान में कोविड पेशेंट ज्यादा होने से प्रशासन के द्वारा कंटेन्मेंट जोन बनाया गया है। आज   सूचना प्राप्त हुई कि गांव के बंधी तालाब में कुछ लोग कोविड-19  व लॉकडाउन का  उल्लंघन कर  मछली पकड़ रहे हैं। तालाब के पास भीडभाड हो गई है।  महामारी  फैलने के  खतरे को भांपते हुए नायब तहसीलदार पेंड्रा और पेण्ड्रा थाना के थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उहोने देखा कि ऐसी विषम परिस्थिति के उपरांत भी ग्राम बंधी के तालाब में मछली ठेकेदार के द्वारा मछुआरों एवं ग्रामीणों को इकठ्ठा कर मछली मारने का काम किया जा रहा है।  कंटेनमेंट जोन होने के उपरांत भी मछली ठेकेदार का यह कृत्य महामारी संक्रमण को फैलने के खतरे को बढाने वाला मानकर नायब तहसीलदार पेण्ड्रा की रिपोर्ट पर थाना पेण्ड्रा में अपराध क्रमांक 116/21 धारा 269,270 भादवि आरोपी मछली ठेकेदार सगीर अंसारी पिता रसीद अंसारी निवासी अमहि टोला सेंवरा थाना पेण्ड्रा के विरुद्ध जुर्म कायम कर मौके से जाल को जप्त कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बिजली विभाग : मई माह का बिल ऑनलाइन नहीं होने से बिल कलेक्शन सेंटर में लग रही भीड़
Next post लावारिस शवों का गौकाष्ठ से अंतिम संस्कार कर रही रंजीता
error: Content is protected !!