October 17, 2022
महानगरों की तर्ज पर जुआ खेलते पांच पकड़ाए
बिलासपुर. मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना सिरगिट्टी क्षेत्रान्तर्गत स्थित पैट्रिशियन होटल के मोतीमहल रेस्टॉरेंट के हाल में जुआ हो रहा है। उक्त सूचना पर एसीसीयू टीम द्वारा रेड कार्यवाही की गई। आरोपी गण 1. हेमंत साहू पिता राजेश साहू उम्र 32 साल निवासी सरकंडा 2. अंकित जायसवाल पिता पवन जायसवाल उम्र 31 साल करबला 3. अजित त्रिवेदी पिता जितेंद्र त्रिवेदी उम्र 31 निवासी करबला 4. अनिकेत केरकेट्टा पिता प्रकाश केरकेट्टा उम्र 24 साल निवासी देवी नगर 5. लक्ष्मण धुरी पिता रामलाल धुरी उम्र 33 साल निवासी सरकंडा के कब्जे से नगदी रकम 27,900 रुपये बरामद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सिरगिट्टी के सुपुर्द किया गया।