सार्वजनिक जगह पर शराबखोरी करते पांच पकड़ाए

बिलासपुर.थाना बिल्हा क्षेत्र में आम रोड पर शराब पीने वालो पर लगाम लगाने हेतु उ0म0नि0 एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  पारूल माथुर द्वारा जिले मे लगातार निर्देश दिये जाने पर इसी तारतम्य में शराब पीने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  रोहित कुमार झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक  गरिमा द्विवेदी ( अति0पु0अ0) के मार्गदर्शन में बिल्हा पुलिस द्वारा शराब पीने वालो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रखते हुए अलग अलग टीम बनाकर 05 मामलों में 05 आरोपियों के उपर आबकारी एक्ट 36(च) तहत की गई कार्यवाही।आरोपी 1.फागुराम टंडन पिता आनंदराम उम्र 47 साल निवासी सिलयारी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ0ग0
2.अगेश साहू पिता दाउराम उम्र 24 साल निवासी पीपरलोड थाना सरगांव जिला मुंगेली
3.महेश दास मानिकपुरी पिता प्रेमदास उम्र 32 साल निवासी खरकेना थाना हिर्री जिला बिलासपुर छ0ग0
4.मनोहर निषाद पिता विजय निषाद उम्र 19 साल निवासी उडगन थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ0ग0
5.अजय कुर्रे पिता सुनील कुर्रे उम्र 19 साल निवासी डोडकी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ0ग0

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!