November 22, 2024

एसी में आने वाली इन आम दिक्कतों को चुटकियों में करें ठीक

गर्मियों का मौसम आ गया है और ऐसे में ज्यादातर लोगों के घरों में एसी (AC) चलने लग चुके हैं. यूं तो आज के समय में स्प्लिट एसी इस्तेमाल किए जाते हैं लेकिन आज भी कई घरों में विंडो एसी यूज हो रहे हैं. अगर आपके घर में भी विंडो एसी का इस्तेमाल किया जाता है तो ये खबर आपके काफी काम आ सकती है. आज हम आपको ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप एसी में आने वाली आम दिक्कतों को चुकटियों में ठीक कर सकते हैं..

एयर फ्लो ब्लेड (Air Flow Blade) को ऐसे करें ठीक

अगर आपका एसी कमरे की एक ही जगह को ठंडा कर रहा है तो तुरंत चेक करें कि एसी का स्विंग बटन ऑन है या नहीं. आपको बता दें कि जब स्विंग बटन ऑन होता है तो ब्लेड को हर बार लगभग 43 डिग्री ऊपर और नीचे जाना चाहिए. और यदि स्विंग बटन एक्टिवेट होने के बाद सिस्टम से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलता है तो हो सकता है कि ब्लेड को कंट्रोल करने वाली स्टेपर मोटर खराब हो.

नहीं काम कर रहा आपका Window AC तो करें ऐसा

आपके घर में लगा विंडो एसी अगर रिमोट के कमांड पर काम नहीं कर रहा है तो दो जरूरी काम करने. सबसे पहले चेक करें कि पावर प्लग सही से कनेक्टेड है या नहीं यानी वॉल सॉकेट में पावर प्लग को सही से इंसर्ट किया गया है नहीं. साथ ही, चेक करें कहीं सर्कट ब्रेकर स्विच ऑफ तो नहीं है. ये सही करने के बाद आपका एसी फिर से काम करने लग सकता है.

AC पर दिख रहे हैं एरर कोड (Error Code)

कई बार ऐसा होता है कि जब आप अपना विंडो एसी ऑन करते हैं तो उसके डिस्प्ले पर कुछ एरर कोड दिखाई देने लगते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपके पास सैमसंग (Samsung) का एसी (AC) है और उसपर आपको H5, E2, H4, E5, H3, E4, H5, L9, PH, PL, LP, HC, F3, Fo, F5, F4, E6, F0, F2, F1, U7 इनमें से कोई भी कोड नजर आता है तो तुरंत नजदीकी सैमसंग सर्विस सेंटर से संपर्क करें. आपके एसी में कोई बड़ी परेशानी हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post iPhone 13 पर ऐसे पाएं 21 हजार की बंपर छूट
Next post तिजोरी का मुंह इस ओर खुला रहेगा तो होगी कुबेर की कृपा
error: Content is protected !!