सिरगिट्टी बन्नाक चौक में हुआ ध्वजारोहण एवं वृद्धजनों का सम्मान


बिलासपुर. 75 वीं स्वाधीनता दिवस बन्नाक चौक सिरगिट्टी में ध्वजारोहण कार्यक्रम हरीश तिवारी के कर कमलों से हुआ। रणजीत सिंग खनूजा द्वारा वंदेमातरम् गीत, झंडा ऊँचा रहे हमारा गीत एवं राष्ट्रीय गान जन गन मन सारे नागरिकों ने मिलकर गायन किया। अरपा पैरी के धार छग का गीत बेदूराम ने गायन किया।


रविंद्र सिंग ठाकुर योग आयोग छग राज्य के सदस्य ने वयोवृद्ध जनों को.शाल, श्रीफल देकर संमानित किया। जिसमें किशोरी लाल गुप्ता, शिवा मुदलियार, हरीश तिवारी, बिसाहूलाल रजक, सुंदर दास हियार, सरबजीत सिंग, मोहन खरे, मोहित खरे, रामखिलावन, रघुनाथ का सम्मान किया। रविंद्र सिंग ठाकुर योग आयोग के सदस्य नियुक्ति होने पर बन्नाक चौक में नागरिक अभिनन्दन रणजीत सिंह खनूजा ने.शाल, श्रीफल एवं माला देकर स्वागत किया गया।


आजादी में संघर्ष हुये वीर जवानों की श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। आजादी के अवसर पर विजय दुबे,आर के गुप्ता, प्रभू सिंग ने राष्ट्रीय गीत गायन किया । इस अवसर महिला कांग्रेस की महासचिव श्रीमती शोभा चाहिल, आशाराम राम खरे, नीरा साहू, डा. नूतन गुप्ता, रामायण रजक, सुरेंद्र खनूजा, नरेंद्र खरे, गोपाल सोनवानी, केदार चौबे, अशवनी चौबे, मेवा नायक, रिकी दुबे, व्यापारी गण उपस्थित थे। आभार आशा राम खरे ने किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!