January 28, 2022
हिंदी विवि के क्षेत्रीय केंद्र कोलकाता में ध्वजारोहण संपन्न
वर्धा. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के क्षेत्रीय केंद्र कोलकाता में गणतंत्र दिवस पर केंद्र के प्रभारी डॉ. ज्योतिष पायेङ द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के छायाचित्रों पर मार्ल्यापण कर अभिवादन किया गया। कार्यक्रम में एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ. अमित राय, सहायक प्रोफेसर डॉ. चित्रा माली, सहायक प्रोफेसर डॉ. अभिलाष कुमार गोंड, अतिथि अध्यापक डॉ. हिमाद्री शइकीया, डॉ. आलोक कुमार सिंह, श्री सुखेन शिकारी, श्रीमती रीता बैद्य एवं पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता के कर्मीगण भी उपस्थित थे।