January 28, 2022
हिंदी विवि के क्षेत्रीय केंद्र रिद्धपुर में ध्वजारोहण सम्पन्न
वर्धा. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के सर्वज्ञ श्री चक्रधर स्वामी मराठी भाषा तथा तत्वज्ञान अध्ययन केंद्र, रिध्दपुर (अमरावती) पर केंद्र के प्रभारी तथा सहायक प्रोफेसर डॉ. राजेश लेहकपुरे द्वारा ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर महात्मा गांधीजी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया । कार्यक्रम में गुरुकुल आश्रम स्कूल के मुख्याध्यापक संजय कोहळे, मुकबधीर स्कूल के मोहन खंडारे प्रमुखता से उपस्थित थे । समारोह में रिध्दपुर केंद्र पर सेवारत सहायक प्रोफेसर धर्मेंन्द्र शंभरकर, डॉ. सुषमा लोखंडे तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में सारंग विरुळकर, घनश्याम वाघमारे, मयूर देशमुख, प्रज्ज्वल पंजाबी आदी प्रमुखता से उपस्थित थे ।