बूटापारा-दोमुहानी के बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान में पहुंचाया गया : अभयनारायण राय
बिलासपुर. लगातार बारिश के कारण प्रदेश के नदी नाले एवं बांध छलक रहे हैं। बिलासपुर की जीवन दायिनी अरपा नदी उफान पर है। शनिचरी रपटा और अन्य पुल पुलिया पानी से पूरी तरह ढक गये। लोगों के घरों में भी पानी भरा गया। इस बीच जिला प्रशासन के आला अधिकारी और सत्ताधारी दल के नेता भी प्रभावितों के घरों तक पहुंचे और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ठहराया गया। बिलासपुर नगर निगम परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बूटापारा, दोमुहानी, देवरीखुर्द में बाढ़ के कारण नदी तट पर रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसी बीच महापौर नगर बिलासपुर की पूरी टीम, एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी ग्राम कोतवार सर्तक रहे। बाढ़ में फंसे लोगों को रेसक्यू टीम के माध्यम से सुरक्षित निकाला गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र दोमुहानी, देवरीखुर्द, बूटापारा में रात 1 बजे पहुंचकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा गया। इस बीच टापू बन चुके क्षेत्र से बिजली का ट्रांसफार्मर को तत्काल बंद कराया गया, वहीं लोगों को खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताया कि बिलासपुर के लोग बाढ़ को भूल गये थे, 15-20 साल पहले इस तरह की बाढ़ आई थी, लोगों को अंदाजा नहीं था। सबसे पहले शनिचरी रपटा पुल के डूबने पर निचले क्षेत्र के लोगों तक पुलिस, नगर निगम और कोतवालों के माध्यम से मुनादी कराई गई। नगर निगम बिलासपुर के महापौर व उनकी टीम मौके पर पहुंच गई थी। इसी तरह बाढ़ में फंसे लोगों को रेसक्यू टीम के माध्यम से बाहर निकाला गया। महापौर रामशरण यादव, पार्षद परदेशी राज, अब्दुल खान, अजय यादव, लक्की यादव, जुगल गोयल,राजबंजारे मौके पर पहुंचकर प्रभावित लोगों को मदद की। मौके पर एसडीएम देवेन्द्र पटेल, राजकुमार साहू, सीएसइबी के धु्रव, तोरवा थाना प्रभारी सहित ग्रामीणजनों ने एक-दूसरे की मदद की।