November 27, 2021
फ्लाई ऐश निर्माताओं की बैठक हुई सम्पन्न
बिलासपुर. शहर के स्थानीय होटल में 11 नवम्बर को फ्लाई ऐश निर्मताओ की बैठक हुई। बैठक में फ्लाई ब्रिक्स मैनुफ़ैक्चर एसोसिएशन (एफएबीएमएएस) का गठन किया गया। उक्त बैठक में 75 प्लांटों से 37 सदस्यों ने हिस्सा लिया था। बैठक में सर्वसम्मति से 8 इंच ईंट का रेट 2400 प्रति हजार और 9 इंच ईंट का रेट 3400 प्रति हजार एक्स प्लांट निश्चित किया गया है ।
समिति के पंजीयन एवं अन्य औपचारिकताओं के लिए अस्थाई समिति का गठन किया गया है। जिसमें नवदीप छाबड़ा को अध्यक्ष, बबलू अग्रवाल को सचिव एवं जसबीर सिंग चावला को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।सभी सदस्यों ने आने वाले दिनों में चुनाव द्वारा कार्यकरणी के गठन के लिए सहमति प्रदान की है। साथ ही प्लांट ऑनर्स को होने वाले समस्याओं के निराकरण के लिए बढ़ चढ़कर हर कार्यकम में हिस्सा लेने का प्रण लिया है ।