November 24, 2024

बेहतर गुणवत्ता वाले हेलमेट पहनकर करें यातायात के नियमों का पालन


नोएडा. 1 जून 2021 से भारत सरकार की नई नियामवली के अनुसार हर दो पहिया वाहन चालक और बैठे हुए व्यक्ति को बीआईएस से मान्यता प्राप्त सिर्फ आईएसआई वाले हेलमेट ही लगाने है। ऐसे में ये देखा गया है कि बहुत से वाहन चलाने वाले आम तौर पर चालान से बचने हेतु प्लास्टिक वाली टोपी पहन के सड़क पर निकल जाते हैं। ऐसे में अभी तक चालान से तो बच जाते है पर इसके विपरीत प्रायः दुर्घटना का शिकार भी बन जाते थे। ऐसे में जागरूकता लाने हेतु नोएडा ट्रैफिक पुलिस के तत्वावधान में ट्रैक्स और 7एक्स वेलफेयर टीम लगातार आईएसआई हेलमेट लगाने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है।


आज ये अभियान सेक्टर 56 चौराहा सेक्टर 12/22 के पास किया गया और साथ ही पुलिस के माध्यम से हिदायत भी दी जा रही है कि वो अब टोपी वाला हेलमेट न लगाएं और सिर्फ बेहतर गुणवत्ता वाले हेलमेट ही पहने। लोगों ने आज मिलके शपथ भी लिया कि आगे से वो नई नियामवली का पूर्ण रूप से पालन करेंगे और दूसरों को भी आगे से यातायात के नियम के बारे में संमझाएंगे। जिससे अगर वो सुरक्षित तो परिवार सुरक्षित और तभी ये राष्ट्र भी सुरक्षित होगा। ये जागरूकता अभियान लगातार चलता रहेगा। आज के इस अभियान में ट्रैफिक विभाग से आशुतोष कुमार सिंह,विजय चौधरी,जयेंद्र गंगवार,बलवीर सिंह और वहां तैनात समस्त यातायातकर्मियों का सहयोग मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रदेश सरकार की विफलताओं एवं केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को घर घर पहुंचाएगी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता
Next post विधिवत पूजा अर्चना कर महाप्रभु जगन्नाथ से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की
error: Content is protected !!