एनएसयूआई द्वारा लॉकडाउन के दौरान शहर भर में कराया भूखों को भोजन
बिलासपुर. कोरोना की इस आपदा की घड़ी में पूरा विश्व जहां परेशान नजर आ रहा है वहीं एक बड़ी जनसमुदाय के भुखमरी से मरने का खतरा भी खड़ा हो गया है छत्तीसगढ़ में भी बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए जिला प्रशासन और राज्य सरकार द्वारा लॉक डाउन की तारीखों में लगातार विस्तार किया जा रहा है इस वजह से जिले और समस्त प्रदेश मैं अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है और इस वजह से बेघरों और असहाय लोगों को भोजन ना मिलने की समस्या भी खड़ी हो रही है. लेकिन जिस तरह इस समय जनसेवक सड़कों पर उतर कर जनसेवा कर रहे हैं उसे ही इंसानियत की सच्ची सेवा कही जा सकती है युवा कांग्रेस के कार्य. प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र गंगोत्री और एन॰एस॰यू॰आई॰ के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के अंदेशा अनुसार ये कार्य लगातार एन॰एस॰यू॰आई॰ के प्रदेश उपाध्यक्ष आदिल आलम ख़ैरानी के निगरानी वाँ मर्गदर्शन में शहर के एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा भी शहर के अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर रोजाना जरूरतमंदों और बेघरों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.
शहर के रेलवे स्टेशन,सिम्स अस्पताल,जिला अस्पताल,पुराना बस स्टैंड चौक,रेलवे अस्पताल,भारत माता स्कूल के आस पास रास्तों पर गुजर-बसर करने वाले असहाय और गरीब तबके के लोगों को रोजाना शाम को भोजन उपलब्ध कराने का नेक कार्य किया जा रहा है. एन॰एस॰यू॰आई॰ कार्य. जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह सोसल मीडिय प्रभारी सिधार्थ तिवारी के नेतृत्व में चल रहे भोजन वितरण के कार्य की वजह से असहाय और गरीबों को दो वक्त की रोटी इस कोरोना काल में मिल रही है. रंजीत सिंह ने बताया कि कोरोना काल की वजह से जहां पूरे जिले में लॉकडाउन लगा हुआ है. वहीं सड़कों पर बेघर और असहाय लोगों की चिंता कर उनकी टीम के द्वारा भोजन पहुंचाने का कार्य पिछले कई दिनों से निरंतर किया जा रहा है. अलग अलग टीम बनाकर युवाओं द्वारा ऐसे लोगों को भोजन पहुंचाने की तत्काल कोशिश की जा रही है.
जो कि अपनी रोजी-रोटी की व्यवस्था करने में असमर्थ है और शहर में किसी भी प्रकार से किसी व्यक्ति को अगर इस तरह की जरूरत पड़ती है तो वह इसके लिए तत्पर खड़े रहेंगे. वही सिधार्थ तिवारी ने कहा की पूरे सहर में कोई भुक़ा ना सोये ये हम युवाओं की ज़िम्मेदारी हैं हम पूरी कोसिस कर रहे की आख़री व्यक्ति तक भोजन पहुँचा सके. और इसके लिये मै युवा कांग्रेस कार्य. प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री और एन॰एस॰यू॰आई॰ के प्रदेश उपाध्यक्ष आदिल आलम खैरानी जी का आभार भी मानता हूँ जिनका सहयोग हमें निरंतर मिलता रहा हैं. एक तरफ जहां भूखे भेड़ियों की तरह किराना व्यवसाई और कालाबाजारी कीमतों के दामों को बढ़ाकर जनता की गरीबी और मजबूरी का फायदा उठा कर उन्हें नोचने में जुड़े हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर शहर के इन युवाओं द्वारा किया जा रहा कार्य सच्ची मानव सेवा को प्रतिपादित करता नजर आ रहा है और समाज के ऐसे लोगों के मुंह में तमाचा भी मारते यह युवा नजर आ रहे हैं जो कि चंद पैसों को ही दुनिया की सबसे बड़ी संपत्ति समझ कर लोगों की भावनाओं और इंसानियत से खेलते हैं. इस दौरान युकां जिलाध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री,सनी बुनकर, विशाल अचंतानी,अभुदय त्रिपाठी, बिट्टू पाटनवार, अभिषेक गुप्ता, शिवा तिवारी, उदित त्रिपाठी, अभय समेत अन्य साथी मौजूद थे।