अरपा रिवाइवल प्लान के लिए विशेषज्ञों सहित कलेक्टर ने अरपा के उद्गम क्षेत्र का किया निरीक्षण

बिलासपुर. कलेक्टर बिलासपुर सौरभ कुमार एवं कलेक्टर गौरेला – पेंड्रा – मरवाही ऋचा प्रकाश चौधरी की संयुक्त अगवाई में अतिरिक्त महाधिवक्ता सुश्री मीना शास्त्री की उपस्थिति में माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर अरपा रिवाइवल प्लान हेतु गठित विशेषज्ञ समूह सहित अरपा को सजीव एवं प्रवाहपूर्ण बनाये रखने के लिए अरपा के उदगम स्थल के चिन्हांकन एवम उचित क्षेत्र निस्तार हेतु गौरेला के ग्राम – अमरपुर का निरीक्षण किया गया। साथ में परकोलेशन , मृदा क्षरण एवं जल के उचित प्रवाह को समझने एवम उचित कार्ययोजना बंनाने के लिए इकॉलोजिस्ट डॉ. नीरज तिवारी के साथ माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा गठित एमिकस क्यूरी सदस्यगण अधिवक्ता यू एन एस देव , वाय सी शर्मा , आशुतोष कछवाहा , सुनील ओटवानी , अरविंद शुक्ला , श्रवण कुमार चंदेल , सतीश गुप्ता , शासकीय अधिवक्ता रुचि नागर सहित अतिरिक्त महाधिवक्ता सुश्री मीना शास्त्री की उपस्थिति में सोनकुंड , दुर्गाधारा के प्रवाह क्षेत्र का अवलोकन करते हुए वन विभाग द्वारा किये गए कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में परिचर्चा में विस्तारपूर्वक उदगम स्थल तक जल के प्रवाह को निरंतर बनाने के लिए वन क्षेत्र में जल के परकोलेशन को बनाये रखने तथा उद्गगम स्थल पर सरोवर निर्माण सहित उचित कार्ययोजना बनाये जाने पर सहमति यक्त की गई। विस्तृत कार्ययोजना विषय विशेषज्ञों द्वारा उचित निरीक्षण उपरांत तैयार किया जाना बताया गया। निरीक्षण के दरमियान मुख्य कार्यपालन अधिकारी, वन मंडलाधिकारी, एसडीएम , तहसीलदार सहित वन एवं सिचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!