नयापारा से रेलवे रोड तक पहली बार बनेगी चकाचक सड़क
महापौर रामशरण यादव व मंडी अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला ने किया भूमिपूजन
बिलासपुर. नगर निगम के वार्ड क्रमांक 12 बूढ़ादेव नगर नयापारा सिरगिSी में संतोषी मंदिर से लेकर रेलवे रोड तक पहली बार चकाचक सड़क बनेगी। महापौर रामशरण यादव व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला ने गुरुवार को यहां पर सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया।
जब सिरगिSी ग्राम पंचायत थी, तब नयापारा संतोषी मंदिर से झोपड़ापारा होते हुए शहर आने के लिए एक रास्ता था। नगर पंचायत के जमाने में भी इसी रास्ते का उपयोग किया जा रहा था। रेल प्रशासन ने झोपड़ापारा को बेदखल कर अपने क्ष्ोत्र में बाउंड्रीवाल कर दिया, जिसके चलते यह रास्ता बंद हो गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल पर रेल प्रशासन ने नयापारा कीर्तिनगर के नागरिकों के आवागमन के लिए बाउंड्रीवाल के बाजू से 2० फीट रास्ता छोड़ा है। यह रास्ता कच्चा होने के कारण बरसात में कीचड़ से सराबोर रहता है तो गर्मी में धूल के गुबार से लोगों का आना-जाना दूभर हो जाता है। क्ष्ोत्र के नागरिक सालों से इस सड़क को पक्का बनाने की मांग करते आ रहे थ्ो। नगर निगम में सिरगिSी के शामिल होने के बाद वार्ड पार्षद सूरज मरकाम के जरिए नागरिकों ने अपनी मांग से मेयर श्री यादव को अवगत कराया। नागरिकों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मेयर श्री यादव ने एमआईसी सदस्य अजय यादव व क्ष्ोत्र के पार्षदों के साथ उस सड़क का निरीक्षण किया था। उन्होंने करीब एक साल पहले नगर निगम के अधिकारियों से कच्ची सड़क पर सीसी रोड बनाने के लिए प्रस्ताव बनवाकर राज्य शासन को प्रेषित कराया था। इस सड़क के लिए राशि मंजूर करने मेयर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघ्ोल और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया से भी व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने क्ष्ोत्र के नागरिकों को आवागमन में हो रही परेशानी से अवगत कराया था। सीएम श्री बघ्ोल व नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया के निर्देश पर नगरीय प्रशासन विभाग ने सीसी रोड निर्माण के लिए करीब 8 माह पहले 17.33 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। भूमिपूजन के अवसर पर सभापति श्ोख नजीरुद्दीन, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, पीडब्ल्यूडी विभाग के चेयरमैन अजय यादव, पार्षद रवि साहू, कांग्रेस नेता पवन साहू, शाला विकास समिति सिरगिट्टी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, मनोज जायसवाल, सुनील पांडेय, सोम पांडेय, गोविंद यादव, पूर्व पार्षद राजू राव, विजय सिंह आदि मौजूद रहे।
पीडब्ल्यूडी चेयरमैन यादव ने रेल प्रशासन से समन्वय बिठाया
राज्य शासन से सीसी रोड निर्माण के लिए राशि स्वीकृत होने के बाद काम शुरू करने के लिए रेलवे की जमीन बड़ी बाधा थी। दरअसल, रेल प्रशासन अपनी जमीन पर कोई भी निर्माण नहीं होते देता। पीडब्ल्यूडी के चेयरमैन अजय यादव ने डीआरएम से लेकर रेल अफसरों से क्ष्ोत्र के नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्माण कराने का आग्रह किया। करीब आठ माह तक पत्र व्यवहार और व्यक्तिगत मुलाकात करने के बाद रेल प्रशासन यहां पर राज्य शासन की राशि से सीसी रोड बनवाने के लिए तैयार हो गया। राज्य शासन की राशि से रेलवे ने सीसी रोड निर्माण के लिए टेंडर किया।
सालों पुरानी बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर क्ष्ोत्रवासियों में खुशी की लहर
नयापारा के नागरिक इस रोड को पक्का बनवाने की मांग सालों से करते आ रहे थ्ो। गुरुवार को भूमिपूजन की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग समारोह स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें इस सड़क के पक्का बनने की उम्मीद ही नहीं थी। वे यह सोचकर चल रहे थ्ो कि उनकी जिंदगी इसी कच्ची सड़क से गुजर जाएगी, लेकिन स्थानीय व निगम के जनप्रतिनिधियों ने यह सड़क बनवाकर उनकी जिंदगी संवार दी है।