21 जून की तैयारी हेतु योग कार्यालय बिलासपुर में बैठक सम्पन्न

बिलासपुर. 21 जून 2022 को 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी हेतु कार्यालय सदस्य छत्तीसगढ़ योग आयोग बिलासपुर में योग आयोग के सभी मास्टर ट्रेनरो व जिला/ब्लाक प्रभारियों की बैठक आहूत की गयी। इस बार शासन द्वारा जिले के बहतराई खले स्टेडियम बिलासपुर, माँ महामाया परिषर रतनपुर एवं माँ डिन्देश्वरी मंदिर मल्हार को चिन्हित कर तीन स्थानों पर योग कराया जाना है जिसके लिए योग आयोग के सभी योग प्रशिक्षक/मास्टर ट्रेनर को सक्रिय कर शहर व ग्रामीण अंचल तक प्रसार-प्रचार कर लोगो को योग में जुड़ने हेतु प्रेरित करना है, जिससे अधिक से अधिक व्यक्ति तक लाभ प्राप्त हो सकेगा। इसके अलावा अन्य स्थानों पर योगा कराने की आवश्यकता होगी वहाँ योग प्रशिक्षको/मास्टर ट्रेनरों को भेजा जावेगा। सभी ने 21 जून के तैयारी हेतु नियमित योगाभ्यास में भाग लिये ततपश्चात उक्त बैठक की अध्यक्षता श्री रविन्द्र सिंह ठाकुर, सदस्य छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा किया गया। जिसमे जिला/ब्लाक प्रभारी, मास्टर ट्रेनर व योग प्रशिक्षक अविनाश दुबे, लिली ठाकुर, त्रिलोक कुमार नागेश, रश्मि पाण्डेय, राजेश त्रिवेदी, दीपक पाण्डेय, नरेन्द्र निर्मलकर, सतीश बरेठ, नीलम कश्यप, श्वेता गुप्ता, ऋतु सिंह, उमा दुबे, गोविंद सिंह, कीर्ति चंदनानी, निधि डोंगरे, प्रितिबाला, अजय रजक, अनुराग विश्वकर्मा आदि सभी उपस्थित हुये।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!