April 8, 2022
बारात में खाना बनाने आई महिला के साथ जबरदस्ती, आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. सकरी पुलिस ने बताया कि प्रकरण की पीड़िता थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 20 01 2022 से 24 01 2022 तक के लिए लाखासार शादी में खाना बनाने के लिए आई थी दिनांक 23 01 2022 को जब पीड़िता रात्रि में खाना बना रही थी कि खाना बनाने के दौरान आग जलाने वाले लकड़ी खराब हो गई थी तब उसकी साथी पास ही कमरे में रखे जलाऊ लकड़ी लाने के लिए बोली तब पीड़िता लकड़ी के लिए कमरे में गई, जैसे ही पीड़िता लकड़ी निकाल रही थी उसी समय आरोपी लव कुमार यादव आया और उसे जबर्दस्ती सुने स्थान पर ले जाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने लगा, पीड़िता विरोध करने लगी एवं जोर जोर से चिल्लाने लगी, डीजे बज रहा था जिस करण पीड़िता की आवाज कोई सुन नहीं पाया घटना के बाद लोक लाज के भय से रिपोर्ट नहीं लिखाई थी जो रिपोर्ट दर्ज कराने पर तत्काल धारा सदर का अपराध आरोपी के विरुद्ध दर्ज कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना महिला संबंधी अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सकरी पुलिस द्वारा आरोपी लव कुमार यादव को पकड़ कर थाना लाकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा का घटित करना सिद्ध पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया , मामला अजमानती होने से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।