August 4, 2021
अवैध करील की बिक्री पर वन विभाग की छापेमार कार्यवाही, 45 किलो जब्त
बिलासपुर. शहर के बाजारों में अवैध रूप से करील की ब्रिकी की जा रही थी। इस दौरान विभाग की टीम ने 2 लोगो से अलग अलग स्थान से करीबन 45 किलोग्राम करील जब्त किया।वन विभाग के कुमार निशांत वनमंडलाधिकारी बिलासपुर के निर्देश पर उड़नदस्ता टीम बिलासपुर वनमंडल द्वारा बिलासपुर शहर के अंतर्गत शनिचरी तथा बृहस्पति बाजार तथा बुधवारी बाजार बिलासपुर में अवैध रूप से बॉस करील विक्रेताओं के विरुद्ध अभियान चलाकर जप्ती की कार्यवाही की गई। जिसके तहत जिला न्यायालय के सामने रोड पर बिक्री करते एवम शनिचरी सब्जी बाजार में बास करील बिक्री करते क्रमशः मीना बाई पति तोप सिंह टंडन साकिन मंगला एवम गुदाली साहू साकिन चाटीडीह बिलासपुर को पाया गया। जिनसे कुल 45 किलोग्राम करील की जब्ती की गई। अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही कर जब्त करील को पंचो के समक्ष अरपा नदी में बहाकर नष्ट किया गया। साथ ही बाजारों में घूम घूम कर करील की खरीदी बिक्री ना करने की चेतावनी दी गई।