August 2, 2021
वनमंत्री को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली सराहना हुए सम्मानित

मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन की मंशा अनुरूप छत्तीसगढ़ आदिवासी, स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड का गठन किया गया था बोर्ड के माध्यम से राज्य में औषधीय पौधों के संरक्षण संवर्धन एवं विकास हेतु मोहम्मद अकबर मंत्री वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग छत्तीसगढ़ शासन के कुशल नेतृत्व में परंपरागत वनौषधि प्रशिक्षित वैद्य संघ छत्तीसगढ़ के वनौषधियों के संरक्षण संवर्धन एवं विकास हेतु प्रांतीय सचिव परंपरागत वनौषधि प्रशिक्षित वैद्य संघ के निर्मल अवस्थी हुए सम्मानित। यूनाइटेड नेशन कन्वेंशन टू कंबैट डिजरटी फिकेशन संयुक्त राष्ट्र मरुस्थलीय करण रोक थाम कन्वेंशन( UNCCD)जिसका मुख्यालय बाॅन जर्मनी में स्थित है,उनकी टीम ने छत्तीसगढ़ राज्य में औषधीय पौधों के विषय में जागरूकता अभियान के तहत वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री मोहम्मद अकबर के कुशल नेतृत्व को सम्मानित किया है।
बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने अपनी बधाई प्रेषित किया है उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में लोक स्वास्थ्य परंपरा संवर्धन अभियान सघन रूप में चलाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य के पारंपरिक वैद्य संघ के प्रांतीय सचिव निर्मल अवस्थी के मार्गदर्शन में होम हर्बल गार्डन योजना के तहत औषधीय पौधों का ज्ञान स्वस्थ्य जीवन की पहचान व औषधीय पौधों के संरक्षण संवर्धन एवं पारंपरिक ज्ञान आधारित चिकित्सा पद्धति के पुनरुत्थान हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना मिली है।UNCCD सचिवालय के मिस्टर रजेब बुलहारौत ने सराहा और एक सर्टिफिकेट जारी कर सम्मानित किया है। छत्तीसगढ़ राज्य के 4800 पारंपरिक वैद्यों ने इस का स्वागत किया है और सभी में हर्ष व्याप्त है। परंपरागत वनौषधि प्रशिक्षित वैद्य संघ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष अवधेश कश्यप ने बताया कि प्रति वर्ष औषधीय पौधों का निशुल्क वितरण कर छत्तीसगढ़ राज्य की लोक स्वास्थ्य परंपरा संवर्धन अभियान एवं घर अंगना जरी बूटी बगिया योजना के तहत जन-जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है, प्रदेश के पारंपरिक वैद्यों के द्वारा मौसमी बिमारियों के अलावा असाध्य रोगों में जीवन-दायिनी वनौषधियों जिसमें ब्राम्ही, अश्वगंधा,सतावर,तुलसी, कालमेघ, गिलोय अडूसा, कुलंजन, पत्थर चूर ,मंडूपपर्णी भुईआवला ,भृंगराज ,हडजोड आदि बहुउपयोगी वनौषधियों का वितरण किया जाता है। वैद्य संघ ने राज्य सरकार की अनुकरणीय पहल के लिए आभार व्यक्त किया है।