महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित पत्रिका “द बैरिस्टर“ के प्रकाशन मंडल का गठन

रायपुर. आज़ादी के 75वें वर्षगांठ पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी हीरक जयंती वर्ष मना रही जिसके तहत आज़ादी की लड़ाई और देश के नवनिर्माण में महापुरुषों के योगदान को याद करते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस विधि-विभाग के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के वकालत के तजुर्बे और सार्वजनिक जीवन में उनके अनुभवों पर संदर्भित पत्रिका “द बैरिस्टर“ का प्रकाशन किया जाना है। उक्त संदर्भ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रकाशन मंडल का गठन किया गया है, जिसमें पीसीसी संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला संयोजक बनाए गए हैं। पीसीसी विधि विभाग के पूर्व प्रमुख संदीप दुबे प्रधान संपादक, और संपादक मंडल में देवा देवांगन अध्यक्ष पीसीसी विधि विभाग, पीसीसी प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा, जयवर्द्धन बिस्सा अध्यक्ष आई टी सेल, डॉ कमल नयन पटेल सहसंयोजक बनाये गए है। प्रदेश महामंत्री (संगठन) चंद्रशेखर शुक्ला ने इस पत्रिका के लिए सभी कांग्रेस-जनों से लेख आमंत्रित किया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!