November 24, 2024

पर्यावरण सरंक्षण के महत्व को समझाने यूथ और इको क्लब का गठन

बिलासपुर. बीजोर में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में यूथ और इको क्लब का गठन किया गया है.. पर्यावरण सरंक्षण के महत्व को समझाने और प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए इसका गठन किया है..
इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल हेमलता पाण्डेय मैडम  ने पदाधिकारियों को बैच पहनाकर एवम ग्रीन टी शर्ट, ग्रीन टोपी पहनाया और टीम को उनके कार्य के बारे में जानकारी दी, इस कार्यक्रम में यूथ इको क्लब के सभी शिक्षक सदस्य उपाथित रहे इस मौके पर मनीषा मिश्रा,  मधु जायसवाल, सुनीता धुर्वे, सोनल राय, अंजु मोरया, शारोजनी साहू, अर्चना सिंगरोल, आदित्य कश्यप, तुलाराम भास्कर, सुभाष त्रिपाठी, योगेश पांडेय, संगीता बघेल, सविता तिवारी, नीलिमा पाठक, एस पात्रे, अवन्या,रजनी सिंह ,पांडेय, प्रीती मसीह, दुष्यन्त दीवानएवम यूथ और इको क्लब प्रभारी सहित सभी स्कूल के सभी स्टूडेंट उपस्थित थे.. उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी श्रीमति मधु जायसवाल द्वारा दी गई..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अनाधिकृत वेंडरों की रोकथाम हेतु बिलासपुर स्टेशन में चलाया गया औचक खानपान जांच अभियान
Next post कांग्रेस भवन में बस्तर टाइगर शहीद महेंद्र कर्मा की जयंती मनाई गई
error: Content is protected !!