पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा बिल्हा में किया लगभग 2 करोड़ रु लागत विकास निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

ग्राम दगौरी में विद्युत सब स्टेशन के निर्माण से सैकड़ों उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

बिलासपुर. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने विधानसभा बिल्हा में लगभग 2 करोड़ रु के विकास निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। जिसके अंतर्गत नयापारा सिरगिट्टि में 26 लाख रुपये के लागत से सी सी रोड का निर्माण किया जाना है, साथ ही ग्राम दगौरी में 1 करोड़ 41 लाख रु लागत 3.15MVA का विद्युत सब स्टेशन का निर्माण किया जाना है। इस अवसर पर श्री कौशिक ने विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना पर ग्रामवासियों को बधाई देते कहा कि जनता को शासन की योजनानुसार अधिक सुविधा एवं लाभ मिले यही मेरा प्रयास है। आज
3.15 MVA के सब स्टेशन का भूमिपूजन किया गया है जिससे आने वाले दिनों में इस क्षेत्र के सैकड़ों उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। सब स्टेशन चालू होगा तो इस क्षेत्र में लो वोल्टेज तथा बार-बार बिजली गुल होने की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सड़क, पानी और बिजली जैसे बुनियादी जरूरतों पर विशेष ध्यान दे रही है साथ ही सिरगिट्टी में निर्माण होने वाला मार्ग भी कुछ महीनों में बन जाएगा जिससे आवागमन सुगम होगा।

श्री कौशिक ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार विकास हेतु प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। इस विद्युत सब स्टेशन के बनने से क्षेत्र की विद्युत संबंधित समस्या का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की अनेकों योजनाओं से क्षेत्र में सड़क, बिजली, स्कूल, स्वास्थ्य, शिक्षा, पक्के आवास के कार्य होने से विकास नजर आता है। प्रधानमंत्री आवास योजना से आमजन का पक्के आवास का सपना साकार होगा। उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन सहित अनेकों योजनाओं से आमजन की परेशानियां दूर हो रही हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता गण एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!