April 4, 2023
खराब सड़क मार्ग को बनवाने वार्ड वासियों के साथ बाइक मे कलेक्टर ऑफिस पहुचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष
बिलासपुर. नगर पंचायत बोदरी के वार्ड 10 डढहा पहुच मार्ग अत्यंत जर्जर है जिसका काफी समय से निर्माण कराए जाने की मांग वार्ड वासी करते आ रहे हैं पिछले वर्ष विधायक श्री धरमलाल कौशिक जी द्वारा वार्षिक बजट मे शामिल कराए जाने के बाद भी प्रशासकीय स्वीकृति नहीं दिया गया इस वर्ष बजट से सड़क मार्ग को नहीं लिया गया वार्ड वासियों के मांग पर आज बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक जी के साथ सभी वार्डवासी बड़ी संख्या मे बिलासपुर कलेक्टर से मिल कर से यह सड़क मार्ग बनाने हेतु विभाग से राशि जारी करने मांग किए जिस पर बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार द्वारा विभाग के संबधित अधिकारी से बात कर बरसात से पूर्व सड़क बनाने का आश्वासन दिए वार्ड पार्षद सहित वार्ड के सभी ग्रामीणज़न बड़े संख्या मे शामिल हुए।