पूर्व मुख्यमंत्री स्व शुक्ल की पुण्यतिथि कांग्रेस भवन में मनाई
बिलासपुर. जिला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) ने 14 फरवरी को कांग्रेस भवन में पूर्व मुख्यमंत्री स्व श्यामाचरण शुक्ल जी की पुण्यतिथि मनाई और उनकी छायाचित्र पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि दी । शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि स्व श्यामाचरण शुक्ल आधुनिक सोच रखते हुए भी ग्रामीण विकास को प्राथमिकता में रखने वाले राज नेता थे , वो मानते थे विकास का अर्थ समृद्ध किसान ,आत्मनिर्भर किसान , जब किसान सक्षम होगा तो परिवार, समाज ,प्रदेश उन्नति करेगा । इसलिए स्व श्यामाचरण शुक्ल ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए ,अकाल से किसान को बचाने के लिए बडे बडे बांध बनवाये , छत्तीसगढ़ में नहर का जाल बिछाया , जिसका सुखद परिणाम है कि आज छत्तीसगढ़ का किसान फसल लेने में देश मे अग्रणी पंक्ति पर खड़ा है और उनके उत्पादन का सही मूल्य भूपेश सरकार दे रही है ,जिससे छत्तीसगढ़ एक खुशहाल, समृद्ध और आर्थिक रूप से मजबूत राज्य बना हुआ है।
संयोजक जफर अली, हरीश तिवारी ने कहा कि स्व शुक्ल जी तीन बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने ,कई बार विधान सभा और लोक सभा के सदस्य रहे ,स्व शुक्ल को फोर व्हीलर से लेकर प्लेन तक चलाने में महारथ हासिल थी, अपने मुख्यमंत्रित्व काल मे छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अनेक योजनाओ का क्रियान्वयन किये, एक सिद्धांतवादी , गांधी विचारधारा के राजनेता थे, आपातकाल के बाद उन्होंने अपनी अलग पार्टी बना ली किन्तु मौकापरस्त पार्टी से हाथ मिलाना अपने सिद्धांत के खिलाफ समझा और एक बार पुन: अपनी मातृ पार्टी कांग्रेस में वापसी की ।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपाई, एसएल रात्रे, शिवा मिश्रा,ब्रजेश साहू,विनोद साहू ने भी विचार रखा, कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,संयोजक जफर अली,हरीश तिवारी, माधव ओत्तालवार, त्रिभुवन कश्यप, चंद्र प्रकाश बाजपाई, एसएल रात्रे,शिवा मिश्रा, विनोद साहू,द्वारिका अग्रवाल,ब्रजेश साहू,चन्द्रशेखर मिश्रा,प्रियंका यादव,राजेश ताम्रकार, दिनेश सूर्यवंशी,सुदेश दुबे,राज कुमार बंजारे, पूना राम कश्यप,राजेन्द्र वर्मा,लक्ष्मी जांगडे, मनोज शुक्ला, सत्येंद्र तिवारी, संतोष गुप्ता, खुशहाल वाधवानी, चंद्रहास केशरवानी, विक्की कौशिक, उतरा सक्सेना, राजेश यादव, संतोष पिप्पलवा आदि उपस्थित थे।