बाबा साहब की जयंती पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल व सांसद अरुण साव ने दी श्रद्धांजली


बिलासपुर. पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, सांसद अरुण साव, प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी, जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बिलासा गर्ल्स कॉलेज बिलासपुर के समीप स्थित अंबेडकर चौक पर महान स्वतंत्रता सेनानी, विधिवेत्ता, भारत रत्न एवम समाज सुधारक बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की। श्री अग्रवाल ने बाबा साहब के व्यक्तित्व को सर्व समाज के लिए अनुकरणीय बताते हुए कहा कि, मानवता और समुदाय की भलाई के लिए बाबा साहब ने अपना जीवन लगा दिया, उन्होंने कहा कि, बाबा साहब ने दिशा दी है कि, धर्म मनुष्य के लिए है न कि मनुष्य धर्म के लिए, धर्म समुदाय की प्रगति का आधार है। सांसद अरुण साव ने कहा कि, महू की माटी के लाल बाबा साहब मानवता के धर्म के पुजारी थे, वे भारतीय संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष रहे है इसलिए उन्हें भारतीय संविधान का निर्माता भी कहा जाता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!