मिल गया 400 साल से ज्यादा पुराने Coral का खजाना, झेल चुके हैं 80 खतरनाक चक्रवात


कैनबरा. ऑस्ट्रेलिया (Australia) की ग्रेट बैरियर रीफ (Great Barrier Reef) में 400 साल से ज्यादा पुराने कोरल मिले हैं. ये कोरल आकार में असाधारण रूप से बड़े हैं. वैज्ञानिक अपनी इस खोज से बहुत खुश हैं. ऑस्ट्रेलिया की जेम्स कुक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और स्टूडेंट्स ने मिलकर इस खोज को कामयाब बनाया है.

असाधारण रूप से बड़े हैं कोरल

जेम्स कुक यूनिवर्सिटी (James Cook University) के मुताबिक, ग्रेट बैरियर रीफ में मिले कोरल की लंबाई 5.3 मीटर और चौड़ाई 10.4 मीटर है. यह अभी तक के ग्रेट बैरियर रीफ के सबसे बड़े कोरल से 2.4 मीटर चौड़े हैं.

कोरल का वैज्ञानिक नाम क्या है?

इस खोज पर जेम्स कुक यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर और मैनेजिंग डायरेक्टर एडम स्मिथ ने कहा कि कोरल का वैज्ञानिक नाम Porites है. ये 421 से 438 साल तक पुराने हो सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि ये कोरल गूलबूडी के किनारे (Coast Of Goolboodi) पाम आईलैंड ग्रुप के पास पाए गए हैं. इसका नाम Muga Dhambi रखा गया है.

कोरल ने झेले 80 बड़े चक्रवात

प्रोफेसर एडम स्मिथ ने कहा कि Muga Dhambi कोरल 80 बड़े चक्रवातों का सामना कर चुका है. यहां कई बार कोरल ब्लीचिंग भी हो चुकी है. इसके बावजूद कोरल अच्छी हालत में है. इसमें 70 फीसदी तक जिंदा कोरल हैं. स्मिथ ने कहा कि ग्रेट बैरियर रीफ को सबसे बड़ा खतरा जलवायु परिवर्तन (Climate Change) से है. इस रिसर्च के दौरान हमने ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन (Emission) को भी मापा है. जो कार्बन पॉजिटिव पॉलिसी का हिस्सा है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!