चोरी किए सामान के साथ चार आरोपी और खरीददार हुए गिरफ्तार

File Photo

बिलासपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 24.06. 2021 को पार्थी शारदा यादव पिता शहरवासियों तुलसीराम यादव निवासी हरदी ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि सरिता पांडे डोलोमाइट माइंस में चौकीदारी रूम में लगा लोहे का दरवाजा कीमती ₹5000 को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया तथा दिनांक 27.08.2021 को पार्टी गीता प्रसाद साहू पिता रामचंद साहू निवासी जालपा ने रिपोर्ट दर्ज कराया की 13 नग एंगल कीमती ₹3500 को कोई अज्ञात चोरी कर कर ले गया। दिनांक 18.09. 2021 को पार्थी भुनेश्वर को गोस्वामी पिता शांतिपुरी निवासी ने थाना आ कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम हरदी स्टोन केसर स्टोर रूम का ताला लगा हुआ थाl रेसर में लगा लोहे का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है और 4 कन्वेयर मोटर, केबल वायर, आईडलर, सुइट रूम में अन्य सामान कीमती कब तकरीबन ₹60000 चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराया था मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएं हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार झा एवं अनुभाग अधिकारी चकरभाटा सृष्टि चंद्राकर को अवगत कराया गया एवं दिए गए निर्देश पर पुलिस ने टीम बनाकर लगातार क्षेत्र में मुखबिर लगाकर संधियों से पूछताछ की गई पूछताछ दौरान आरोपी 01. महेश मेहतर पिता गणेश राम मेहर उम्र 24 वर्ष निवासी खरकेना2. चंद्रकांता और नानू पिता रोहित चतुर्वेदी उम्र 24 वर्ष निवासी खारकेना 03. रामलाल सतनामी पिता रामप्रसाद उम्र 28 वर्ष निवासी खरकेना 04. आशीष चतुर्वेदी पिता रमेश चतुर्वेदी उम्र 18 वर्ष निवासी खरकेना तक पहुंची आरोपियों को थाना लाकर बारीकी से पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान आ रही आरोपियों ने चोरी के सामान कबाड़ी दुकान 01. राजेश सोनवानी पिता सुखदेव सोनवानी उम्र 40 वर्ष निवासी निपनिया 02. सलीम खान पिता स्वा साबिर खान उम्र 30 वर्ष निवासी भारती नगर बिलासपुर 03. मुस्तकीन खान पिता युसूफ खान उम्र 32 वर्ष निवासी तालापारा बिलासपुर में बेचा बताया गया मेमोरेंडम के अनुसार दुकान से चोरी के सामान बरामद किया गया और आरोपियों को चोरी के सामान के साथ कीमती ₹68500 को जप्त किया गया आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपी
1. महेश मेहर पिता गणेश राम मेहर उम्र 24 वर्ष निवासी खरकेना जिला बिलासपुर ।2. चंद्रकांता उर्फ नानू पिता रोहित चतुर्वेदी उम्र 24 वर्ष निवासी निवासी खरकेना जिला बिलासपुर।3. रामलाल सतनामी पिता रामप्रसाद उम्र 28 वर्ष निवासी निवासी खरकेना जिला बिलासपुर ।4. आशीष चतुर्वेदी पिता रामेश्वर जी उम्र 18 वर्ष निवासी निवासी खरकेना जिला बिलासपुर ।5. राजेश सोनवानी पिता श्री देव सोनवानी उम्र 40 वर्ष निवासी निपनिया ।6. सलीम खान पिता स्वा सगीर खान उम्र 30 वर्ष भारती नगर बिलासपुर ।
7. मुस्तकीम खान पिता यूसुफ खान उम्र 32 वर्ष तालापारा बिलासपुर ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!