December 19, 2024
सटटा पटटी लिखते चार गिरफ्तार
बिलासपुर. संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना सिरगिटटी क्षेत्र में जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने हेतू पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया है. टीम तैयार कर बाजार चौक, तिफरा, यदुनंदन नगर तिफरा, सब्जी मण्डी मंण्डी तिराहा रेड कार्यवाही की गई जहां पर अलग-अलग स्थान स्थान पर रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर सट्टा पटटी लिखते मिले पृथक-पुथक कुल जुमला रकम 21210 रूपये को आरोपियो के कब्जे से जप्त कर आरोपियो के विरूद्व थाना सिरगिटटी मे धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. के तहत कार्यवाही कर पृथक से प्रतिबंधक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।