मछली पकड़ने गए चार बच्चे तालाब में डूबे, दो की मौत
बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां मछली पकड़ने गए चार बच्चों में से दो की तालाब में डूबकर मौत हो गई। यह दुखद घटना सोमवार को तातापानी चौकी क्षेत्र में हुई।जानकारी के अनुसार, चार दोस्त मछली पकड़ने के लिए तालाब पहुंचे थे। खेल-खेल में सभी बच्चे पानी में उतर गए, लेकिन गहराई का अंदाजा न होने के कारण चारों डूबने लगे। दो बच्चों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचा ली, लेकिन बाकी दो बच्चे तालाब से बाहर नहीं निकल सके।
मौत की खबर से परिवार में मचा कोहराम
जब तक ग्रामीणों और परिजनों को इस हादसे की सूचना मिली, तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही तातापानी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पंचनामा कार्रवाई पूरी की। पुलिस अब इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और घटना के कारणों को समझने का प्रयास कर रही है। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।