राजधानी रायपुर में विगत 5 दिनों में 4 हत्या, प्रदेश में हर 3 घंटे में दुष्कर्म, हत्या, लूट, डकैती, चाकूबाजी से भय का माहौल

 
भाजपा के कुशासन में अपराधियों में पुलिस और कानून का डर खत्म, बीच शहर में लाइट गोल कर हो रहा है गैंगवॉर


रायपुर. 
राजधानी रायपुर की तेलीबांधा क्षेत्र में गैंगवार और चाकूबाजी में युवक की हत्या को भारतीय जनता पार्टी की सरकार का जंगलराज करार देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार में राजधानी रायपुर क्राइम कैपिटल बन गया है। पिछले एक साल में रायपुर में 92 हत्या, 280 दुष्कर्म और 543 चाकूबाजी के अपराध दर्ज हुए हैं, विगत 5 दिनों में ही 4 हत्याएं हुई है। श्याम नगर में गैंगवार की घटना गांजा बेचने, रंगदारी और वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम है। अपराधियों में पुलिस और कानून का खौफ खत्म हो चुका है, लोग गाजर मूली की तरह काटें जा रहे हैं, यह जंगल राज भाजपा सरकार की नाकामी का प्रमाण है।


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि शांति का टापू कहलाने वाला छत्तीसगढ़ भाजपा की सरकार में अपराधगढ़ बन गया है, गुंडे बदमाशों का हौसला इतना बुलंद हो गया है कि प्लानिंग करके गैंगवार किया जा रहे हैं, वारदात के पहले तेलीबांधा के पूरे इलाके में लाइट बंद कर दी गई, सरकार का इंटेलिजेंस पूरी तरह फेल हो चुका है, लोग दहशत में जीने मजबूर हैं। सरकार की प्राथमिकता अपराध नियंत्रण के बजाय भ्रष्टाचार और कमीशन की कालीकमाई में हिस्सेदारी में है, अवैध नशे का कारोबार इस सरकार के संरक्षण में फैल रहा है यही वजह है कि अपराध दिनोदिन बढ़ रहे हैं।


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि भाजपा की सरकार में छत्तीसगढ़ अंतरराष्ट्रीय अपराधियों की पनाह स्थली बन गया है, लॉरेंस बिश्नोई, अमन साव गिरोह के गुर्गे खुले आम घूमने लगे हैं, दिनदहाड़े गोलीबारी हो रही है, गैंगवॉर हो रहे हैं, डीडी नगर, रायपुरा और रिंग रोड में फायरिंग का मामला सर्वविदित है। कल ही पंजाब के दो दो हत्यारे रायपुर से पकड़े गए, भयमुक्त वातावरण देने में यह सरकार पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है, प्रदेश के गृहमंत्री को नैतिकता के नाते तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!