संबलपुर वाराणसी समेत चार टीमें पहुंची क्वालीफाई राउंड में
बिलासपुर. भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वावधान में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला हॉकी मैच में संबलपुर, महात्मा गांधी काशी विद्या पीठ वाराणसी, रांची और वी.बी.एस. जौनपुर ने नॉकआउट मैच क्वालीफाई किया। सविस्तार से पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन का मैच स्वर्गीय बी. आर. यादव स्टेडियम बहतराई मैं खेला गया जिसके परिणाम निम्न वत रहे – पहला मैच पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर और संबलपुर विश्वविद्यालय के मध्य हुआ जिसमें संबलपुर विश्वविद्यालय (0-15) से विजयी रही । दूसरा मैच महात्मा गांधी काशी विद्या पीठ वाराणसी और सरगुजा विश्वविद्यालय के मध्य संबंध हुआ जिसमें महात्मा गांधी काशी विद्या पीठ वाराणसी विश्वविद्यालय (11-0) से विजयी रहा। तीसरा मैच रांची विश्वविद्यालय और दुर्ग विश्वविद्यालय के मध्य हुआ जिसमें रांची विश्वविद्यालय (6-0) से विजयी रही। चौथा में वी.बी.एस. पूर्वांचल विश्वविद्यालय और हजारीबाग विश्वविद्यालय के साथ हुआ जिसमें वी.बी.एस. पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर (6-0) से विजयी रही। चारों टीमों ने क्वालीफायर मैच में प्रवेश किया है। कल आयोजित होने वाले लीग मैच में संबलपुर विश्वविद्यालय का वी.बी.एस. पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर, दूसरा मैच रांची विश्वविद्यालय और महात्मा गांधी काशी विद्या पीठ वाराणसी के बीच तीसरा मैच संबलपुर विश्वविद्यालय और महात्मा गांधी काशी विद्या पीठ वाराणसी के बीच तथा चौथा मैच वी.बी.एस. पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर और रांची विश्वविद्यालय के मध्य खेला जाएगा l आज के मैच में मुख्य रूप से सौमित्र तिवारी संचालक शारीरिक शिक्षा एवं खेल , राकेश शर्मा, डा. मनीष श्रीवास्तव, डा. अजय सिंह, डा. शारदा कश्यप, डा. बसंत अंचल, अजय मिश्रा, उल्लास भुरंगी, आशीष बाजपेई, रमेश बहादुर, मनीष सक्सेना, मुकेश बिहारी घोरे, देवेंद्र संनाड, अलोक शर्मा, राजेश सिंह, सी. एस. साहू, देवर्षी चौबे, शोभा राम टाइगर, अविनाश ठाकुर, राजेश कुमार ध्रुव, मिथलेश साहू, कमल पटेल, सुरेश इंदुआ उपस्थित रहे।