एयू में विद्या संबंधी योजना एवं मूल्यांकन बोर्ड का चतुर्थ बैठक सम्पन्न
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर में आज दिनांक 06/09/2023 को दोपहर तीन बजे विद्या संबंधी योजना एवं मूल्यांकन बोर्ड का चतुर्थ बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक के अध्यक्षता माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी ने किया। सदस्य के रूप में डॉ आलोक चक्रवात माननीय कुलपति गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर, कुलसचिव श्री शैलेन्द्र दुबे, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा एच एस होता, डॉ सतीश तिवारी, डॉ सौमित्र तिवारी, डॉ पूजा पांडेय, डॉ हामिद अब्दुल्ला, सहित सभी संकाय के संकाय अध्य्क्ष उपस्थित थे। इस बैठक में पूर्व में राज्य शासन को विभिन्न विभाग एवं पाठ्यक्रम प्रारंभ करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया था उस पर विचार किया गया। नये संस्थान एवं नये विभाग की स्थापना के सन्दर्भ में निर्णय लेकर अंतिम रूप देने हेतु कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया। विश्व विद्यालय के विकास संबंधी भविष्य की योजनाओं पर भी विचार किया गया। उल्लेखनीय है कि विश्व विद्यालय अधिनियम 1973 (यथा संशोधित) के प्रावधानों के अनुसार विश्व विद्यालय में शिक्षा संबंधी, मूल्यांकन बोर्ड का गठन का प्रावधान है जिसका उद्देश्य संबद्ध महाविद्यालय एवं विश्व विद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों का अकादमिक मूल्यांकन,नये पाठ्यक्रमों को प्रारंभ करना,नये विभागों की स्थापना का अनुशंसा कर कार्य परिषद को प्रेषित आदि सम्मिलित था। ज्ञात हो कि अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर में विद्या संबंधी योजना एवं मूल्यांकन बोर्ड का यह चतुर्थ बैठक था। वर्तमान कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी के कार्य भार ग्रहण करने के पश्चात यह दुसरी बैठक आयोजित की गई। अतः मैं आभार प्रदर्शन कुलसचिव शैलेन्द्र दुबे ने किया।